17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोर में ही सुलग जातीं हैं शराब की भट्ठियां

शराब के धंधेबाजों पर पुलिस नहीं कस पा रही नकेल रजौली : हरदिया पंचायत, जोगियामारन पंचायत व फरकाबुजुर्ग पंचायत में महुआ शराब की कई भट्ठियां अहले सुबह से सुलग जाती हैं. प्रतिदिन शराब के धंधेबाज हजारों लीटर शराब चुला कर उसे ऊंची कीमत पर बेचते हैं. बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बाद भी रजौली […]

शराब के धंधेबाजों पर पुलिस नहीं कस पा रही नकेल
रजौली : हरदिया पंचायत, जोगियामारन पंचायत व फरकाबुजुर्ग पंचायत में महुआ शराब की कई भट्ठियां अहले सुबह से सुलग जाती हैं. प्रतिदिन शराब के धंधेबाज हजारों लीटर शराब चुला कर उसे ऊंची कीमत पर बेचते हैं. बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बाद भी रजौली के शराब धंधेबाजों के अच्छे दिन चल रहे हैं.
यह, इसलिए कि पहले एक लीटर महुआ शराब की कीमत 30 रुपये थी. एक अप्रैल 2016 से एक लीटर महुआ शराब की कीमत प्रति लीटर 100 से 150 रुपये तक पहुंच गयी है.पहले शराबी शराब पीने के लिए ठेके पे जाते थे. अब शराब माफिया शराबी के घरों तक शराब पहुंचा रहे हैं. पहले शराबी खुले मैदान में शराब पीते थे, अब शराबी घर के आंगन में पीते हैं. एक ग्रामीण महिला साबों देवी ने बताया कि पहले ही ठीक था, घर के मर्द बाहर जाकर शराब पीते थे. अब तो, वो घर के अंदर शराब पीते हैं. इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. महिला ने बताया कि शराब की भट्ठियां के बारे में पुलिस को कई बार सूचना दी गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें