23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डरें नहीं, काट दें बकायेदारों की बिजली

बिजली बिल जमा करने में राज्य में नवादा फिसड्डी बत्ती जलानी है, तो पैसा देना होगा : डीएम मात्र 15 फीसदी उपभोक्ता ही जमा करते हैं रुपये नवादा : जिले में बिजली बिल भुगतान करनेवाले उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि जरूरी है. यह बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित बिजली विभाग […]

बिजली बिल जमा करने में राज्य में नवादा फिसड्डी

बत्ती जलानी है, तो पैसा देना होगा : डीएम
मात्र 15 फीसदी उपभोक्ता ही जमा करते हैं रुपये
नवादा : जिले में बिजली बिल भुगतान करनेवाले उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि जरूरी है. यह बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित बिजली विभाग की समीक्षा बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में बिजली बिल का भुगतान करने के मामले में नवादा की स्थिति दयनीय है.समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि मात्र 15 प्रतिशत उपभोक्ता ही बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं. हिसुआ आठ प्रतिशत, नवादा ग्रामीण 10 प्रतिशत, नारदीगंज छह प्रतिशत, वारिसलीगंज तीन प्रतिशत, नवादा शहरी 15 प्रतिशत, गोविंदपुर तीन प्रतिशत बिल जमा करनेवाले उपभोक्ता हैं.
डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए वैसे सभी कनीय अभियंताओं को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया है, जिनके क्षेत्र में बिजली बिल भुगतान करनेवाले काफी कम लोग हैं. उन्होंने कहा कि अगर मई माह में विद्युत बिल वसूली में सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित कनीय अभियंताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. उन्हें विरमित करने का प्रस्ताव भी भेजा जा सकता है. डीएम ने सभी कनीय अभियंताओं को निर्देशित किया कि योजना बना कर लक्ष्य निर्धारित करें. इसके लिए ट्रांसफार्मरवार डेटा इकट्ठा कर लें. उन्होंने कहा कि जिस ट्रांसफार्मर के उपभोक्ताओं से विद्युत बिल की राशि शून्य पायी जाती है, वैसे क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति काट दें. उन्होंने कहा कि इसमें डरने की आवश्यकता नहीं है. प्रशासन द्वारा पूरी सहयोग प्रदान की जायेगी.डीएम ने बकाया विद्युत बिल के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि बड़े बकायेदारों यथा 50 हजार व एक लाख से ऊपर के शत-प्रतिशत बकायेदारों की बिजली काट दें.
समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि नवादा पूर्वी में ऐसे बकायेदारों की संख्या 129 है, जिसमें मात्र 18 की ही विद्युत आपूर्ति काटी गयी है. नवादा पश्चिमी में 197 उपभोक्ताओं में मात्र 23 की ही विद्युत आपूर्ति काटी गयी. नवादा ग्रामीण में 32 में मात्र तीन उपभोक्ताओं की ही विद्युत आपूर्ति काटी गयी है. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि जून तक वैसे सभी उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति काट दें, जिनका 50 हजार से अधिक बकाया है.
उन्होंने कहा कि बिजली का उपभोग करना है, तो पैसा देना होगा. डीएम ने कहा कि जिले के शत-प्रतिशत विद्युत उपभोक्ताओं को बिल समय पर उपलब्ध हो इसे हर हाल में सुनिष्चित करवायें साथ ही वर्तमान में जितना भी बील जारी हो रहा है, उसका शत-प्रतिशत वसूली होनी चाहिए. ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया
. डीएम ने जिले में विद्युत उपलब्धता, विद्युत वितरण की व्यवस्था, जर्जर तारों को बदलने की कार्रवाई आदि की भी समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता प्रोजेक्ट, प्रभारी पदाधिकारी विद्युत मुकेश रंजन, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें