नवादा सदर : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर मंगलवार को नवादा में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा शोकसभा की गयी. श्यामसुंदर पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में जयललिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस दौरान तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के गुणों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी़
उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की भी चर्चा लोगों ने की. उनके द्वारा किये गये विकास के कार्यों की भी सराहना लोगों ने की. लोगों ने कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने विकास को सदैव प्राथमिकता दी,इसका परिणाम है कि निधन पर पूरा तमिलनाडु की जनता दुखी है़ मौके पर शालिग्राम पांडेय, विद्याधर पांडेय, रमाकांत पांडेय, दिलीप पांडेय, मनोज मिश्र,सुधा पांडेय, जय शंकर मिश्र, राकेश पांडेय, शिवदानी पांडेय, जय नारायण गिरी, दीपक कुमार, रोहित राज पांडेय मौजूद थे.