व्हाट्स एप पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुई मारपीट मामले में एसडीओ व एसडीपीओ ने दोनों गुटों के छात्रों को समझाया
Advertisement
स्कूली बच्चे पढ़े मानवता का पाठ
व्हाट्स एप पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुई मारपीट मामले में एसडीओ व एसडीपीओ ने दोनों गुटों के छात्रों को समझाया कहा, पक्षपातपूर्ण व्यवहार करनेवाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई नवादा सदर : शनिवार को संत जोसेफ स्कूल में छात्रों के बीच उत्पन्न विवाद में पक्षपातपूर्ण करनेवाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का निर्देश प्रशासन […]
कहा, पक्षपातपूर्ण व्यवहार करनेवाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
नवादा सदर : शनिवार को संत जोसेफ स्कूल में छात्रों के बीच उत्पन्न विवाद में पक्षपातपूर्ण करनेवाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का निर्देश प्रशासन ने दिया है. स्कूल में शैक्षणिक माहौल बनाये रखने के लिए सोमवार को सदर एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय पांडेय ने बच्चों के साथ काउंसेलिंग की. स्कूल के सभा भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर दोनों अधिकारियों ने नौवीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं के साथ काफी समय तक बातचीत की. सदर एसडीओ ने बच्चों से कहा कि यही समय है, सही रास्ते अपनाने की. अभी अगर राह से भटक गये तो सारी उम्र पछताने के अलावे कुछ कर नहीं पाओगे.
उन्होंने बच्चों से अच्छे नागरिक बनने की सलाह दी. बच्चों को फेसबुक व व्हाट्स एप से दूर रहने की सलाह दी. एसडीपीओ ने कहा कि संचार क्रांति के दौर में अच्छी चीज ग्रहण करना चाहिए. पढ़ाई के दौरान कोई भी जानकारी इंटरनेट से हासिल की जा सकती है. इसका गलत इस्तेमाल मन को विचलित करता है और लोग गलत रास्ते पर चले जाते हैं. दोनों अधिकारियों ने बच्चों से बात करते हुए आपसी सौहार्द बनाये रखने की हिदायत दी. एक अच्छे इनसान बन कर देश व जिले का नाम रोशन करने की भी बात कही.
सदर एसडीओ राजेश कुमार ने संत जोसेफ स्कूल प्रबंधन से शनिवार की घटना में पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करनेवाले शिक्षक पर कार्रवाई करने की बात कही है. स्कूल के प्राचार्य फादर अनूप से कहा कि स्कूल में शैक्षणिक माहौल के लिए जरूरी है कि ऐसे लोगों को स्कूल से बाहर रखा जाये. सोमवार से स्कूल में पहले की तरह शिक्षण प्रक्रिया शुरू होगी. इस मौके पर फादर अनूप ने भी बच्चों को ज्ञान की बात पढ़ाई. कार्यक्रम में नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement