Advertisement
पेंशनरों के लिए अलग व्यवस्था नहीं
हिसुआ. नोटबंदी के 24 दिन गुजर जाने के बाद भी आम ग्राहकों की परेशानियां कम हो रही है. ग्राहक सुबह से ही पहुंच कर लाइन में लग रहे है. हिसुआ में अन्य बैंकों की स्थिति तो ठीक होने लगी है, लेकिन हिसुआ पंजाब नेशनल बैंक की स्थिति अब भी बेहद खराब है. अधिक ग्राहक होने […]
हिसुआ. नोटबंदी के 24 दिन गुजर जाने के बाद भी आम ग्राहकों की परेशानियां कम हो रही है. ग्राहक सुबह से ही पहुंच कर लाइन में लग रहे है. हिसुआ में अन्य बैंकों की स्थिति तो ठीक होने लगी है, लेकिन हिसुआ पंजाब नेशनल बैंक की स्थिति अब भी बेहद खराब है.
अधिक ग्राहक होने की वजह से भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को पंजाब नैशनल बैंक का गेट पौने 11 बजे तक नहीं खुला. पुलिस साढ़े नौ बजे के बजाय उस समय तक नहीं पहुंची. बैंक के बाहर ग्राहक लगातार हो हल्ला कर रहे थे. बगोदर के चंद्रदेव सिंह, अरियन के चंदेश्वर सिंह, रेपुरा के कामता सिंह, अरियन के मदन प्रसाद, सहबाजपुर सराय के रामावतार शर्मा, कैथिर के कामता प्रसाद, पत्तल बिगहा के दानी सिंह पेंशनरों ने अपनी पीड़ा बयां की. उन्होंने कहा कि सुबह साढ़े सात बजे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन अभी तक बैंक नहीं खुला है.
महिला ग्राहकों व पेंशनरों में श्रीरामपुर की सारो देवी, कैथिर की सविता देवी, उड़सा की गायत्री देवी, कैथिर की शांति देवी आदि ने परेशानी बयां कीं. पिंटू कुमार, दिनेश कुमार, प्रवीण कुमार आदि ने भी परेशानी बयां की. दोपहर ढ़ाई बजे तक बैंक के बाहर पहले की तरफ बैंक ऑफ इंडिया तक व पश्चिम की तरफ ट्रांसपोर्ट तक लंबी कतारें थीं. उपभोक्ता परेशान थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement