10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12वीं की जांच परीक्षा शुरू

नवादा नगर : जिले के विभिन्न स्कूलों में 12वीं की जांच परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गयी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मिले निर्देश के अनुसार इंटर स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए दोनों पालियों में जांच परीक्षा करायी जा रही है. संस्थानों में यह परीक्षा 23 नवंबर तक चलेगी. […]

नवादा नगर : जिले के विभिन्न स्कूलों में 12वीं की जांच परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गयी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मिले निर्देश के अनुसार इंटर स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए दोनों पालियों में जांच परीक्षा करायी जा रही है. संस्थानों में यह परीक्षा 23 नवंबर तक चलेगी. इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य में पढ़नेवाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा कराने का मुख्य उद्देश्य इंटर की होनेवाली मुख्य परीक्षा के पहले खुद को तैयार करना है.
विद्यार्थियों को परीक्षा के समय किस प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे इसके बारे में समझने में जांच परीक्षा के माध्यम से आसानी होगी. विषय के अनुसार अलग-अलग समय में परीक्षा निर्धारित की गयी है. नगर के गांधी इंटर स्कूल, कन्हाई इंटर स्कूल आदि में परीक्षा के लिए विद्यार्थी जुटे थे. कन्हाई इंटर स्कूल के प्राचार्य राम शरण प्रसाद यादव ने कहा कि जांच परीक्षा के लिए सभी विद्यार्थी आये हुए हैं. परीक्षा में अनुपस्थित रहनेवाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा का फाॅर्म भरने से वंचित किया जायेगा.
विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ : जांच परीक्षा से खुद का आकलन करने में विद्यार्थियों को मदद मिलेगी. स्कूलों व कॉलेजों में 12वीं का क्लास नहीं के बराबर हुआ है. शिक्षकों व संसाधनों की कमी के कारण इंटर विज्ञान व कला दोनों में विद्यार्थियों को क्लास में पढ़ाई का लाभ नहीं मिल पाता है.
कॉलेजों में यह स्थिति और भी खराब है. क्लास के बगैर ट्यूशन व कोचिंग संस्थानों के बल पर विद्ययार्थी परीक्षा में पास करने का विवश हैं. परीक्षा में भाग लेने पहुंचे विद्यार्थियों सही से उत्तर लिखने के सक्रिय दिखे.
जांच परीक्षा 22 से, वारिसलीगंज. इंटर विद्यालय सौर, दरियापुर में 12वीं की जांच परीक्षा 22 नवंबर से प्रारंभ होगी. जांच परीक्षा में पहले दिन जीवविज्ञान व इतिहास विषय की परीक्षा होगी. इस दौरान नामांकित सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है. अन्यथा वैसे विधार्थी को आगे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधान सुधीर कुमार राय ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें