साइबर थाना में पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी नवादा कार्यालय. जिले के थाली थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव निवासी आर्मी जवान ड्यूटी के दौरान साइबर ठगी का शिकार हो गया. पीड़ित आर्मी जवान की पत्नी डॉली कुमारी ने साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि उनके पति अमरजीत कुमार आर्मी जवान हैं. उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने स्वयं को कस्टमर सपोर्ट एजेंट बताते हुए ऋण कम करने का झांसा दिया. ठग ने अमरजीत कुमार को भरोसे में लेकर वाट्स एप पर एक एप भेजा और उसे डाउनलोड करने की सलाह दी. एप डाउनलोड करने के बाद ठग ने वीडियो कॉल व स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से मोबाइल का पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया. इसके बाद एक के बाद एक कई ट्रांजेक्शन कर पीड़िता के खाते से कुल 87 हजार 300 रुपये उड़ा लिये. इसके बाद पीड़िता डॉली कुमारी ने लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी साइबर थाना नवादा पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर कांड दर्ज कर लिया है और तकनीकी जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

