Advertisement
गुलमर्ग की गुफा में दिखेंगी मां दुर्गा
ऊंचे पर्वत पर भोलेनाथ व जटा से निकली जलधारा में माता भगवती की प्रतिमा नवादा : नगर के अस्पताल रोड में इस बार दशहरा के अवसर पर लोगों को कलात्मकता का अदभूत नजारा दिखेगा. प्रतिमा निर्माण बेहतर कला समायोजन कर दर्शकों के लिए दशहरा मेला को यादगार बनाने की तैयारी की जा रही है. स्थानीय […]
ऊंचे पर्वत पर भोलेनाथ व जटा से निकली जलधारा में माता भगवती की प्रतिमा
नवादा : नगर के अस्पताल रोड में इस बार दशहरा के अवसर पर लोगों को कलात्मकता का अदभूत नजारा दिखेगा. प्रतिमा निर्माण बेहतर कला समायोजन कर दर्शकों के लिए दशहरा मेला को यादगार बनाने की तैयारी की जा रही है. स्थानीय अगिया बैताल पूजा समिति ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. निरंतर बैठकों के चले दौर के बाद यह तय हुआ है कि इस बार प्रतिमा का निर्माण बेहद ही कलात्मक हो. इसे परदे पर उकेरे गये कला से माता दुर्गा को कश्मीर के गुलमर्ग की गुफा में दिखाया जायेगा. ऊंचे पर्वत पर भगवान भोलेनाथ विराजमान होंगे. इनकी जटा से निकली जलधारा में माता भगवती की प्रतिमा होगी. पूरे दृश्य को वर्फनुमा आकृति दी जायेगी. माता वैष्णोदेवी के दर्शन की आकांक्षा रखने वाले लोगों के लिए दशहरा का मेला अस्पताल रोड में पूरी तरह जीवंत किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रतिमा निर्माण में जुटे स्थानीय कलाकार महेंद्र कुमार कहते हैं 25-30 लोगों की टीम इस निर्माण में जुटी हैं. समिति के लोगों के निर्देश पर काम किया जा रहा है.
लाख रुपये आयेंगे खर्च : स्थानीय कारोबारी व निवासियों के सहयोग से पूजा की सारी तैयारी की जाती है. आर्थिक रूप से सबल लोगों का विशेष सहयोग मिलता है. पूरे आयोजन पर खर्च होने वाली राशि का जुगाड़ समिति के लोग जन सहयोग से करते हैं. दुकानों व घरों से चंदे कर भी रुपये का जुगाड़ करते हैं. पूरे आयोजन पर लगभग 5.50 लाख रुपये खर्च होने हैं.
देवी मंदिर के प्रति है अटूट आस्था
लंबे समय से अस्पताल रोड स्थित देवी मंदिर के प्रति स्थानीय लोगों की आस्था रही है. यहां नियमित पूजा पाठ का दौर चलते रहते है. पूजा के अवसर पर विशेष आयोजन कराये जाते हैं. दशहरा मेला घूमने आये लोग खुद को मंदिर का दर्शन करने से रोक नहीं पाते हैं.
यादगार प्रतिमा होती है सुर्खियों में : अस्पताल रोड की पूजा समिति अक्सर जिलेवासियों के लिए कुछ नयापन लिये आता है. शहर में पहली बार चलंत प्रतिमा के अलावा कई बार विशेष पंडाल का निर्माण शहर में चर्चा का विषय रहा है. नवादा-जमुई मुख्य पथ पर होने के कारण यहां दूसरे जिलों को आने-जानेवाले लोग भी प्रतिमा का दर्शन करते हैं. लिहाजा समिति निर्माण कार्यों की चर्चा सुर्खियों में होती है.
जागरण का भी होगा आयोजन
अस्पताल रोड पूजा समिति द्वारा नवरात्रा के दौरान पांच दिनों का जागरण कार्यक्रम किया जायेगा. इस दौरान भक्ति गीतों से माता के जागरण का कार्यक्रम पेश किया जायेगा. इसके लिए समिति ने जिले से बाहर के कलाकारों की टीम बुला रही है. आखिरी के तीन दिनों में माता के विशेष प्रसाद ग्रहण करने का अवसर यहां आये लोगों को मिलेगा
वॉलेंटियर निभायेंगे सुरक्षा की जिम्मेवारी : तैयारी की जिम्मेवारी संभाल रहे संतोष कुमार सिन्हा, संजय मिश्रा, प्रमोद कुमार निराला, नवल किशोर प्रसाद, सुनील कुमार, रवि कुमार आदि बताते हैं कि सभी वॉलेंटियरों को बैच उपलब्ध कराकर जिम्मेवार बनाया जाता है. भीड़ को नियंत्रित करने का काम ये सभी बखूबी निभाते हैं.
बोले समिति के लोग
समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता कहते हैं पंडाल निर्माण में पूरी तरह से आस्था का ख्याल रखा जाता है, जिस भक्ति भाव से श्रद्धालु मेला घूमने आते हैं समिति के लोग इसका पूरा आदर करते हुए समुचित प्रबंध उपलब्ध कराते हैं. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए वॉलेंटियर को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी जाती है. महिलाएं, बच्चे, बूढ़े सभी सुलभ तरीके से यहां प्रतिमा का दर्शन करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement