हरिश्चंद्र स्टेडियम में अर्थमूवर से कराया गया बराबर.
Advertisement
डीएम आवास के पास घेराव करते खिलाड़ी.
हरिश्चंद्र स्टेडियम में अर्थमूवर से कराया गया बराबर. सदर एसडीओ व डीएम के ओएसडी ने स्टेडियम का किया निरीक्षण मैदान में अर्थमूवर की मदद से की गयी कुछ हिस्सों की भराई व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर खिलाड़ियों ने बड़े प्रदर्शन करने की दी चेतावनी नवादा नगर : जिले की शान कहे जाने वाले हरिश्चंद्र […]
सदर एसडीओ व डीएम के ओएसडी ने स्टेडियम का किया निरीक्षण
मैदान में अर्थमूवर की मदद से की गयी कुछ हिस्सों की भराई
व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर खिलाड़ियों ने बड़े प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
नवादा नगर : जिले की शान कहे जाने वाले हरिश्चंद्र स्टेडियम में बरसात का पानी भर जाने व मैदान से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर मैदान में आने वाले खिलाड़ियों व मॉर्निंग वॉक पर आये लोगों ने सुबह छह बजे डीएम के आवास का घेराव किया. सैकड़ों की संख्या में रहे खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी के आवास के आगे धरने पर बैठ गये तथा स्टेडियम की व्यवस्था में सुधार की मांग रखी.
राष्ट्रीय खिलाड़ी व जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव विक्रम कुमार व अन्य खिलाड़ियों के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में रहे खिलाड़ी डीएम आवास के आगे रास्ते पर ही बैठ गये तथा स्टेडियम की व्यवस्था में सुधार की मांग रखने लगे. खिलाड़ियों ने कहा कि हरिश्चंद्र स्टेडियम जैसा मैदान आसपास के कई जिलों में नहीं है, लेकिन यहां पर रखरखाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण लगभग भागों में बरसात व तालाब का पानी भर गया है.
इसके अलावे गेट नहीं होने के कारण आवारा पशु सीधे मैदान में घुसा रहता है. डीएम के आवास के पास एक साथ इतनी अधिक भीड़ पहुंचने पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सुबह छह बजे तक तो कई अधिकारी सुबह उठ भी नहीं पाये थे. खिलाड़ियों के प्रतिनिधि से डीएम मनोज कुमार ने बात करते हुए कहा कि हरिश्चंद्र स्टेडियम की समस्या की हम पूरी तरह अवगत हैं, समाधान के लिए साढे तीन करोड़ रुपये की राशि का प्रस्ताव भेजा गया है, जल्द ही इसकी मंजूरी के बाद काम होगा.
अर्थमूवर से हुई सफाई
खिलाड़ियों की मांग के बाद जिला प्रशासन द्वारा स्टेडियम में अर्थमूवर से मिट्टी को फैला कर दौड़ने के लायक बनाया गया.
नगर पर्षद के सफाई कर्मी व अर्थमूवर से मैदान को खिलाड़ियों के काबिल बनाने के लिए प्रयास करता दिखा. मैदान के उत्तरी छोर पर मशीन से मिट्टी को हटाया गया तथा आठ सौ मीटर के ट्रैक के लायक स्थान खाली किया गया. खिलाड़ी सफाई काम के समय भी मौजूद दिखे.
अधिकारियों ने किया मैदान का निरीक्षण
खिलाड़ियों द्वारा डीएम आवास का घेराव किये जाने के बाद तत्काल जिला प्रशासन हड़कत में आया. सदर एसडीओ राजेश कुमार, डीएम के ओएसडी मुकेश रंजन आदि ने आकर मैदान का निरीक्षण किया तथा हरिश्चंद्र स्टेडियम में फिलहाल खिलाड़ियों व मॉर्निंग वॉक में आने वाले लोगों के दिक्कत को दूर करने के लिए किये जाने वाले उपायों के बारे में कहा. खिलाड़ियों ने कहा कि सेना व अन्य स्थानों में भर्ती के लिए आवेदन निकला हुआ है. 16 सौ मीटर का दौड़ इसमें करना रहता है. पानी भर जाने के कारण आठ सौ मीटर का भी ट्रैक नहीं बच पाया है. ऐसे हालत में खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं. खिलाड़ियों ने तत्काल मैदान में कम से कम आठ सौ मीटर तक का ट्रैक बनाने की मांग रखी. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिछाये गये छोटे गिट्टी के टुकड़े भी मैदान से नहीं हटाये गये है, इससे खिलाड़ी दौड़ नहीं पाते हैं. इसकी सफाई कराने की मांग रखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement