21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलैया नदी में डूबने से बच्चे की मौत, रोड जाम

हिसुआ व नरहट प्रशासन ने पहुंच कर हिसुआ-गया पथ से जाम को हटाया हिसुआ : बुधवार को देर शाम तिलैया नदी में डूबने से हिसुआ पांचू तालाब पर निवासी उमेश ठठेरा का 13 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार की मौत हो गयी. रितिक तीन-चार बच्चों के साथ नदी के समीप गया हुआ था और नदी में […]

हिसुआ व नरहट प्रशासन ने पहुंच कर हिसुआ-गया पथ से जाम को हटाया
हिसुआ : बुधवार को देर शाम तिलैया नदी में डूबने से हिसुआ पांचू तालाब पर निवासी उमेश ठठेरा का 13 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार की मौत हो गयी. रितिक तीन-चार बच्चों के साथ नदी के समीप गया हुआ था और नदी में बनाये गये डायवर्सन के पास के पानी में नहाने लगा. नहाने के दौरान रितिक को छोड़ अन्य बच्चे बाहर आये. रितिक को नहीं पाने पर बच्चे भाग खड़े हुए.
जानकारी मिलने पर हिसुआ से परिजन व लोग वहां पहुंचे. बच्चा को पानी से निकालने के बाद लोगों ने हिसुआ-गया पथ को पुल के समीप पर जाम कर दिया गया. सूचना मिलते ही नरहट व हिसुआ प्रशासन स्थल पर पहुंच कर जाम हटाने लगे. सीओ, बीडीओ व थानाध्यक्ष के प्रयास से जाम हटाया गया. अधिकारियों ने पारिवारिक लाभ की राशि आदि देने का आश्वासन दिया है. जाम से पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. हिसुआ सीओ पिंटू कुमार, बीडीओ रंजीत कुमार वर्मा, नरहट थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, हिसुआ के एसआइ पवन कुमार, दिलीप कुमार आदि जाम हटाने में लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें