पानी के तेज बहाव में बहा डायवर्सन, आने-जाने पर लगायी गयी रोक
वजीरगंज : एनएच-82 पर गया व वजीरगंज के बीच स्थित पैमार पुल के पास बना डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया. इसका निर्माण पिछले ही साल किया गया था. पक्का डायवर्सन सोमवार को पानी के तेज बहाव के साथ बह गया. इससे बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया है.
यह सड़क बोधगया, राजगीर, कुर्किहार, हड़ाही स्थान, तपोवन व गेहलौर घाट के साथ नवादा, बिहारशरीफ, हिसुआ, नारदीगंज, रजौली, फतेहपुर व सेवतर से जुड़ी है. इस सड़क से हजारों गाड़ियों का आवागमन होता है.
पैमार पुल के निकट स्थित डयवर्सन के क्षतिग्रस्त होने से अब लोगों का संपर्क टूट गया है. आसपास के लोगों को वजीरगंज-फतेहपुर होते हुए गया जाने में करीब 20 से 25 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी पड़ रही है. पैमार नदी में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे तेज बहाव के साथ पानी की उफान से सड़क के जर्जर होने के बाद सड़क से लोगों ने आवागमन बंद कर दिया है.
प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पुल क्षतिग्रस्त होने की जगह पर बोर्ड लगा कर लोगों को आने-जाने की मनाही संबंधी निर्देश जारी किया है. साथ ही, अर्थमूवर लगा कर मिट्टी का ऊंचा ब्रेकर बना दिया गया है. डायवर्सन बहने की सूचना पाकर सीओ रामविनय शर्मा, राजस्व व अधिकारियों ने पूरी जानकारी ली.बीडीओ प्रियदर्शी राजेश ने बताया कि मामले की सूचना जिले के आलाधिकारियों के पास भेज दी गयी है.
