Advertisement
पौने नौ लाख की लागत से चौक पर बन रहा सुलभ शौचालय
नगर पंचायत की ओर से कराया जा रहा महिलाओं और पुरुषों के लिए निर्माण आम लोगों, पर्यटकों यात्रियों व वाहन चालकों को होगी सुविधा हिसुआ : आम लोगों की मांग और जरूरत को देखते हुए नगर के विश्वशांति चौक पर नगर पंचायत की ओर से आधुनिक सुलभ शौचालय और स्नानागार का निर्माण शुरू हुआ है. […]
नगर पंचायत की ओर से कराया जा रहा महिलाओं और पुरुषों के लिए निर्माण
आम लोगों, पर्यटकों यात्रियों व वाहन चालकों को होगी सुविधा
हिसुआ : आम लोगों की मांग और जरूरत को देखते हुए नगर के विश्वशांति चौक पर नगर पंचायत की ओर से आधुनिक सुलभ शौचालय और स्नानागार का निर्माण शुरू हुआ है. कुल आठ लाख 79 हजार 9 सौ रुपये की लागत से निर्माण की योजना है. एक अहाते के भवन में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग निर्माण हो रहा है.
दोनों कोटि के लिए क्रमशः चार लाख 34 हजार और चार लाख 45 हजार की अलग-अलग निर्माण राशि आवंटित है.दोनों के लिए चार-चार शौचालय और एक-एक स्नानागार बन रहा है. पानी टंकी, नल, बोरिंग आदि सुविधाओं से परिपूर्ण होगा. फर्श पर टाइल्स आदि भी लगना है. नगर पंचायत अध्यक्ष शोभा देवी ने बताया कि आम लोग, वाहन चालकों, यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए बोर्ड ने निर्णय लेकर निर्माण का काम शुरू कराया है. जिले में हिसुआ नगर पंचायत विकास के कार्यों में आगे है.
किसानों के हित में भी कुछ कच्चा-पक्का काम नगर के तीन स्थानों पर शुरू करवाया गया है. गया रोड में भी नगर पंचायत का सुलभ शौचालय है, पर पुराना निर्माण की वजह से उसमें कई असुविधाएं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement