13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी क्लब के अध्यक्ष बने राजेश्वर व डॉ मनोज सचिव

भव्य समारोह में दिलायी गयी शपथ नवादा सदर : सोमवार को नवादा रोटरी क्लब के वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए इलेक्टेड अध्यक्ष व सचिव का पदस्थापन किया गया. नये साल के लिए राजेश्वर प्रसाद राजेश को अध्यक्ष व डॉ मनोज कुमार को सचिव पद की शपथ दिलायी गयी. रोटरी क्लब 3250 के गवर्नर डॉ आर […]

भव्य समारोह में दिलायी गयी शपथ
नवादा सदर : सोमवार को नवादा रोटरी क्लब के वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए इलेक्टेड अध्यक्ष व सचिव का पदस्थापन किया गया. नये साल के लिए राजेश्वर प्रसाद राजेश को अध्यक्ष व डॉ मनोज कुमार को सचिव पद की शपथ दिलायी गयी. रोटरी क्लब 3250 के गवर्नर डॉ आर भरत ने अध्यक्ष व सचिव के साथ ही नयी कार्यसमिति को पद की शपथ दिलायी. इससे पूर्व पिछले वर्ष के अध्यक्ष अनिल भगत व सचिव राजेंद्र प्रसाद ने क्रमशः राजेश्वर प्रसाद व डॉ मनोज कुमार को कॉलर देकर अपना पद भार सौंपा. सहायक गवर्नर जय कुमार गंगवाल ने भी नये सदस्यों से समाज के विकास में आगे आने की बात कही. अपने संबोधन में अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने एक वर्ष में किये जाने वाले कार्य योजना को सदस्यों के समक्ष रखा.
लोगों ने ग्रहण की सदस्यता : इस दौरान शशि भूषण प्रसाद (डीपीएस डायरेक्टर), नवीन कुमार (प्लाइ दुकान), नित्यानंद चौरसिया (होटल व्यवसायी), रितेश अग्रवाल (पेट्रोल पंप संचालक), डॉ मनीष कुमार (डेंटिस्ट), डॉ नीरज कुमार, प्रभात कुमार (बिजनेस मैन) ने रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण की.
दो महिलाओं को दी गयी सिलाई मशीन :रोटरी क्लब ने अपने पदस्थापन दिवस समारोह में दो कामकाजी महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान किया. रोटरी क्लब के आमंत्रित सदस्य सह सिविल एसडीओ राजेश कुमार ने पूनम देवी व रिंकी देवी को सिलाई मशीन प्रदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा की रोटरी क्लब का कार्य सराहनीय है. लोगों को ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए.
रोटरी क्लब के संस्थापक सचिव आरपी साहू के मंच संचालन में आयोजित कार्यक्रम में ललित अग्रवाल, बद्री प्रसाद, नवीन कुमार सिन्हा छवि, अरुण भगत, अविनाश कुमार, मनोज कुमार, वजीर प्रसाद, पंकज झुनझुनवाला, नीरज लोहानी, शैलेंद्र कुमार, श्रीकांत सिंह, उदय जैन, केपी मगहिया, भोला जी, पूर्व मुख्य वार्ड पार्षद संजय कुमार, अशोक कुमार, रवींद्र कुमार गुप्ता, मणिलाल कुशवाहा, रोहित सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें