14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद साथियों के अधूरे कार्य होंगे पूरे

नक्सलियों ने गया व कोडरमा सीमा क्षेत्र में चिपकाया पोस्टर सिरदला : नक्सल प्रभावित सिरदला इलाके में माओवादियों ने बुधवार की सुबह शहीद दिवस पर शहीद साथियों के अधूरे कार्यों को पूरा करने का शपथ लिया. भाकपा माओवादियों ने झारखंड के कोडरमा व गया जिले की सीमा से सटे सिरदला के जमुनिया गांव में शिव […]

नक्सलियों ने गया व कोडरमा सीमा क्षेत्र में चिपकाया पोस्टर
सिरदला : नक्सल प्रभावित सिरदला इलाके में माओवादियों ने बुधवार की सुबह शहीद दिवस पर शहीद साथियों के अधूरे कार्यों को पूरा करने का शपथ लिया. भाकपा माओवादियों ने झारखंड के कोडरमा व गया जिले की सीमा से सटे सिरदला के जमुनिया गांव में शिव मंदिर, बजरंगबली मंदिर, मदनमोड़ जमुनिया, महुअर,नावाडीह,जमुनिया के बीएसएनएल टावर के समीप व पड़रिया गांव के कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाया व परचा छोड़ा है.
भाकपा माओवादी द्वारा जारी पोस्टर में जितेंद्र, बोस उर्फ प्रिंस, हरिद्वार उर्फ सुदय व विपिन को शहीद दिवस पर याद करते हुए इनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए शपथ लिया गया है.
इस घटना से इलाके में नक्सलियों की सक्रियता का पता चलता है.ऑपरेशन ग्रीनहंट को ध्वस्त करने का आह्वान : माओवादियों ने जारी पोस्टर में फासिस्ट व सांप्रदायिक केंद्र सरकार व विभिन्न राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन ग्रीनहंट को ध्वस्त कर शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए आम जनता से आह्वान किया है.
वर्ग संघर्ष में शामिल होने की अपील : माओवादियों ने जारी पोस्टर में प्रगतिशील पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल (सीआरपीएफ कोबरा) से आह्वान किया है कि साम्राज्यवाद, दलाल, नौकरशाह, पूंजीवाद के चासनी चाटने से मुक्ति नहीं मिल सकती. आजादी के लिए उसकी ओर बैरल घुमा कर ध्वस्त करें और वर्ग संघर्ष में शामिल हो जायें. दमन रोकने का एक मात्र रास्ता प्रतिरोध है. इन्हें शक्ति से लागू करें. वर्ग संघर्ष के रास्ते में रोड़ा बन कर परेशान कर सकते हैं. लेकिन, पराजित नहीं.
दो दिन पहले भी चिपकाये गये थे पोस्टर : रविवार की देर रात माओवादियों ने थाना क्षेत्र के कर्माटांड़, सिमराटांड़, खटांगी सीमावर्ती फतेहपुर थाने के कोडिया व तेलनी गांव समेत अन्य गावों में परचा चिपका कर जमींदार की जमीन पर दखल करनेवाले को चेतावनी दी थी. इस दौरान माओवादियों के 150 की संख्या में रहे दस्ते ने सीमा पर शहीद दिवस मनाया था.
एक दिन पहले चला था कांबिंग ऑपरेशन : माओवादियों की बढ़ती सक्रियता की खबर पर पुलिस ने मंगलवार को कोडरमा व गया जिले की सीमा पर सिरदला के जंगली इलाकों में स्थित बंझौरिआ, इमनाटांड़, एकम्बा, बकड़झोली, अमघट, खटांगी, मढ़ी समेत आसपास के दर्जनों गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें