14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुब्रतो कप के लिए जिला टीम चयनित

चयन मुकाबले में बीके साहु की टीम हुई विजयी, राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में खिलाड़ी लेंगे हिस्सा नवादा (नगर) : ला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा आयोजित सुब्रतो फुटबॉल कप के लिए जिला टीम का चयन सोमवार को गांधी इंटर स्कूल के मैदान में किया गया. जिला स्तर पर चयन के लिए फाइनल मुकाबले में तीन […]

चयन मुकाबले में बीके साहु की टीम हुई विजयी, राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
नवादा (नगर) : ला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा आयोजित सुब्रतो फुटबॉल कप के लिए जिला टीम का चयन सोमवार को गांधी इंटर स्कूल के मैदान में किया गया. जिला स्तर पर चयन के लिए फाइनल मुकाबले में तीन टीमों को चुना गया था.
इसमें से शानदार प्रदर्शन करने पर बीके साहु की टीम को राज्य स्तरीय मुकाबला के लिए चयनित किया गया. सोमवार को हुए चयन मुकाबले की शुरुआत गांधी इंटर स्कूल के प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने किया. जिला स्तर पर हुए चयन मुकाबले में बीके साहु की टीम ने विवेकानंद पब्लिक स्कूल की टीम को चार गोल से पराजित किया. जिला खेल के प्रभारी पदाधिकारी मुकेश रंजन के निर्देशन में हुए मुकाबले में दोनों स्कूलों की टीमों का प्रदर्शन बेहतर रहा.
दो से छह अगस्त तक राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज वैशाली मे हो रहा है. जिले की चयनित टीम टूर्नामेंट मे भाग लेने के लिए रवाना होगी. सेलेक्शन मैच को कराने में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में रामविलास प्रसाद, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता अलखदेव यादव, संतोष कुमार वर्मा, रामललन शर्मा, सुधांशु कुमार, सुधाकर शर्मा, मुंतजिर आलम सक्रिय रहे. श्रवण कुमार बरनवाल मैच मे कमेंटेटर की भूमिका निभायी. विजेता टीम को सभी लोगों ने जीत की बधाई देकर आगे बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन करने की शुभकामना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें