Advertisement
रात एक से सुबह पांच बजे तक जेल में छापेमारी, मिले दो मोबाइल फोन
एसडीओ, एसडीपीओ सहित आधा दर्जन पुलिस अफसरों के साथ पुलिसकर्मियों ने जेल के सभी वार्डों में ली तलाशी नवादा (सदर) : विवार की देर रात मंडलकारा में चार घंटों तक अधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान दो वार्डों के समीप से दो मोबाइल सेट बरामद किया गया. जिलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर एसडीओ राजेश […]
एसडीओ, एसडीपीओ सहित आधा दर्जन पुलिस अफसरों के साथ पुलिसकर्मियों ने जेल के सभी वार्डों में ली तलाशी
नवादा (सदर) : विवार की देर रात मंडलकारा में चार घंटों तक अधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान दो वार्डों के समीप से दो मोबाइल सेट बरामद किया गया. जिलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर एसडीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में कई वरीय अधिकारी व थानाध्यक्षों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिल कर जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली.
तलाशी के दौरान पुलिस को दो वार्डों के समीप खेतों में दो मोबाइल फेंके पाये गये. एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि रात एक बजे से जेल में छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि लगभग चार घंटों से अधिक समय तक चली छापेमारी में दो मोबाइल जब्त किया गया. रविवार की देर रात की गयी छापेमारी प्रशासन के लिए खोदा पहाड़ निकली चुहिया साबित हुई. कई अधिकारियों व थानाध्यक्षों की अलग-अलग टीम ने अलग-अलग वार्डों में पांच दर्जन पुलिसकर्मी के साथ छापेमारी की.
नतीजतन छापेमारी में दो मोबाइल के अलावे कुछ भी बरामद नहीं हुआ. छापेमारी अभियान सुबह पांच बजे तक चला. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार, हिसुआ थानाध्यक्ष संजय कुमार, बुंदेलखंड थानाध्यक्ष साजिद अख्तर, सब इंस्पेक्टर जय शंकर भी शामिल थे. इस मौके पर जेल अधीक्षक रामाधार सिंह, जेलर भीम हेम्ब्रम भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement