Advertisement
24 घंटे की बारिश से सड़कों पर फैला कूड़ा-कचरा
पुरानी कलाली रोड सब्जी बाजार व मेन रोड की स्थिति नारकीय नगर पर्षद पानी निकासी व कचरे हटाने के लिए कर रही मशक्कत नवादा (सदर) : शहर में 24 घंटे की बारिश के बाद सड़कों पर जगह-जगह कीचड़ फैल गये हैं. इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सबसे नारकीय स्थिति पुरानी कलाली रोड, […]
पुरानी कलाली रोड सब्जी बाजार व मेन रोड की स्थिति नारकीय
नगर पर्षद पानी निकासी व कचरे हटाने के लिए कर रही मशक्कत
नवादा (सदर) : शहर में 24 घंटे की बारिश के बाद सड़कों पर जगह-जगह कीचड़ फैल गये हैं. इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सबसे नारकीय स्थिति पुरानी कलाली रोड, सब्जी बाजार व मेन रोड की बन गयी है.
यहां नालियों की सफाई के दौरान निकाले गये कचरे सड़कों पर पूरी तरह फैल गया है. इस कचरे से पैदल आना-जाना मुश्किल भरा कार्य हो गया है. सब्जी बाजार में नालियों के कीचड़ के बीच विक्रेता सब्जी बेचने को बाध्य हैं. नगर पर्षद की ओर से मुख्यालय में जगह-जगह जमे बारिश के पानी को निकालने व कचरों को हटाने का काम भी किया जा रहा है. गुरुवार को मनाये जाने वाले ईद को लेकर बुधवार की सुबह से ही खरीदारी करने की भीड़ बाजारों में देखी गयी. गंदगी व कीचड़ के बीच ही रोजेदार कपड़े, ईतर, टोपी व लच्छा की खरीदारी करते देखे गये. नगर पर्षद की ओर से बरसात पहले शुरू नालियों की उड़ाही का काम एक महीने बाद भी पूरा नहीं होने के कारण शहर की स्थिति नारकीय बन गयी है.
कई स्थानों पर नालों का ढक्कन टूटे रहने और पानी की ओवर फ्लो के कारण लोग उसमें गिर कर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. शहर के कई मुहल्लों में भी जलजमाव व कीचड़ के कारण उठती दुर्गंध से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. नगर पर्षद को लगातार सूचना देने के बाद भी मुहल्लों के कूड़े-कचरों को हटाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement