प्रभात खबर के म्यूजिकल नाइट में चंदन तिवारी के गानों पर झूमते रहे श्रोता, गांधी इंटर स्कूलों में उमड़ी लोगों की भीड़
पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन
संगीत से होता मानसिक विकास : डीएम
नवादा, सदर : प्रभात खबर की ओर से बुधवार को शहर के गांधी इंटर विद्यालय के प्रांगण में आयोजित म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में दर्शक झूमते रहे. कार्यक्रम में चंदन तिवारी के भक्ति गीतों पर श्रोता झूम-झूम कर स्वागत किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन नवादा के पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने दीप जला कर किया.
उन्होेंने प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ मानसिकता के लिए समय-समय पर इस तरह का आयोजन किया जाना अच्छी बात है. मीडिया द्वारा समाचार देने के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर बधाई दी. जिलाधिकारी मनोज कुमार ने भी कार्यक्रम का आनंद उठाते हुए कहा कि संगीत से मानसिक विकास होता है. सामान्य जिंदगी में संगीत का बड़ा ही महत्व है.
उद्घाटन के मौके पर मुख्य प्रायोजक आदर्श होम डेवलर्पस के राजीव कुमार सिन्हा, टीके ऑटो मोबाइल के संजय कुमार, न्यू मगध आइटीआइ के अजीत पाल, श्री शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स के उमेश शर्मा भी मौजूद रहे. भोजपुरी गीतों की गायिका चंदन तिवारी ने जब भोजपुरी तान पर गीत शुरू की तो दर्शक झूम उठे. मधुर गीतों के बीच गांधी स्कूल का मैदान एक अच्छे कार्यक्रम के लिए गवाह बन गया. देर शाम साढे सात बजे शुरू हुए कार्यक्रम को देखने के लिए शहरवासियों की भीड़ पांच बजे से ही मुख्य गेट पर जुटनी शुरू हो गयी थी. जैसे-जैसे भोजपुरी तान का दौर शुरू हुआ, दर्शक झूमने को मजबूर होते गये.
भोजपुरी गायिका चंदन तिवारी के भक्ति गीत से शुरू हुए कार्यक्रम का दर्शकों ने जम कर आनंद उठाया. चंदन तिवारी द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी गीत पनिया भरन जब हम चलली.. पर दर्शक झूमने पर मजबूर हो गये. देर रात तक चले कार्यक्रम में दर्शक एक से बढ़ कर एक भोजपुरी गीतों का आनंद लेते रहे. शुरुआत में कुछ समय के लिए हुई बारिश ने भी दर्शकों को डिगा नहीं सका. हल्की बारिश के साथ दर्शक कार्यक्रम का आनंद उठाते दिखे. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये थे.