कार के अंदर बने तहखाने में छुपा कर रखी गयी थी विदेशी शराब प्रतिनिधि, कौआकोल. थाने में पदस्थापित उत्पाद विभाग की टीम को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दुर्गा पूजा को लेकर बिक्री के उद्देश्य से एक कार से शराब बेचने को ले जा रहे दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि रानीबाजार सूर्य मंदिर के पास वाहन जांच के दौरान कौआकोल थाना के महुडर की ओर से आ रही एक कार की तलाशी ली गयी. इस क्रम में कार के अंदर बने तहखाना से 78 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया. वाहन में सवार चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान गया जी जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के मंझार गांव निवासी अरविंद पांडेय के पुत्र सूरज कुमार एवं नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मुहल्ले निवासी मोती प्रसाद के पुत्र सुड्डू कुमार के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

