187 पंचायत के लिए 2476 मुखिया प्रत्याशी जिले में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का कार्य संपन्न जिला पर्षद के 25 सीटों के लिए 246 प्रत्याशियों ने किये हैं नामांकन प्रतिनिधि4नवादा (नगर)त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का कार्य सभी 187 पंचायतों में संपन्न हो गया है. नामांकन के बाद नवादा व नारदीगंज प्रखंड को छोड़ कर शेष सभी प्रखंडों में स्क्रूटनी का काम भी हो चुका है. चुनाव मैदान में नामांकन कराने के बाद प्रत्याशी अब अपने-अपने क्षेत्र के वोटरों को रिझाने में जुट गये हैं. पंचायत चुनाव में आरक्षण का लाभ मिलने के बाद महिला प्रत्याशियों की संख्या काफी बढ़ी है. जिले की सभी 187 पंचायतों के आंकड़ों को देखें तो लगभग सभी पदों के लिए पुरुषों की अपेक्षा महिला प्रत्याशियों ने अधिक नामांकन के किये हैं. जिले की 187 पंचायतों में मुखिया पद के लिए 1284 महिलाओं उम्मीदवारों व 1192 पुरुष उम्मीदवारों में नामांकन किये हैं. यानी कुल 2476 मुखिया पद के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिला पर्षद के 25 सीटों के लिए 246 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. इसमें 118 महिला प्रत्याशी व 128 पुरुष प्रत्याशी हैं. सभी 14 प्रखंडों के लिए पंचायत समिति सदस्य पद पर नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों की संख्या 1835 है. इसमें 1073 महिला उम्मीदवार व 762 पुरुष उम्मीदवार हैं. सरपंच पद के लिए 997 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं. 463 महिलाएं व 534 पुरुष उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं. ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 6750 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में हैं. 3645 महिला व 3105 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन किये हैं. संख्या के अनुसार देंखे तो पंच के पदों पर नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों की संख्या काफी कम है. पंच के लिए 2473 उम्मीदवारों ने नामांकन किये हैं. इसमें 1509 महिला व 964 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. हालांकि नवादा व नारदीगंज के अलावे रजौली प्रखंड में नाम वापसी की प्रक्रिया होनी अभी बाकी है. संभव है कि इनमें से कुछ प्रत्याशी संबंधित क्षेत्रों में नाम वापसी करेंगे. इससे उम्मीदवारों की संख्या कुछ घट सकती है.
BREAKING NEWS
187 पंचायत के लिए 2476 मुखिया प्रत्याशी
187 पंचायत के लिए 2476 मुखिया प्रत्याशी जिले में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का कार्य संपन्न जिला पर्षद के 25 सीटों के लिए 246 प्रत्याशियों ने किये हैं नामांकन प्रतिनिधि4नवादा (नगर)त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का कार्य सभी 187 पंचायतों में संपन्न हो गया है. नामांकन के बाद नवादा व नारदीगंज प्रखंड को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement