राजद युवा चेतना रैली को तेजस्वी यादव ने किया संबोधित, कहा
नवादा : नीतीश के राज में नरेंद्र मोदी को बढ़ावा मिला है. उन्होंने ही नरेंद्र मोदी को यहां लाने का काम किया. 2004 की एक रिपोर्ट में भाजपा व जदयू गंठबंधन के बाद जितना अपराध हुआ उतना कभी नहीं हुआ.
यह नीतीश जी के लोगों का ही मानना है. नीतीश के राज में अकलियतों को भी बरगलाया जा रहा है. जनता की अदालत में सुनवाई व तारीख नहीं होती. केवल फैसला सुनाया जाता है. लालू जी को फंसा कर जेल भेजने से लोग यह समझ रहे हैं कि बहुत बड़ा काम कर लिया, यह नासमझी है.
ये बातें युवा राजद नेता तेजस्वी यादव ने पार नवादा स्थित पुरानी बस स्टैंड में युवा चेतना रैली को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि लालू जी ने गरीबों की आवाज को उठाने का काम किया है. उसी का परिणाम है कि एक साजिश के तहत उन्हें जेल भेजा गया है.
शिक्षा बिल्कुल चौपट
उन्होंने कहा कि हम कोई राजा महाराजा के बच्चे नहीं हैं, बल्कि आप ही के बीच से आये लालू के पुत्र हैं. नीतीश जी के राज में शिक्षा बिल्कुल चौपट हो गयी है. उसे सुधार दिया जाये, तो नौजवान बेरोजगार नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत विद्यार्थी ही आज पढ़ रहे हैं.
गरीब का बच्च सरकारी स्कूल में जाते हैं, जहां भवन और शिक्षक की कमी होती है. विश्व विद्यालय नहीं खोले जा रहे हैं. नीतीश के राज में अपराध और दंगा में बेतहाशा वृद्धि हुई है. उनके राज में आज डॉक्टर की पिटाई, शिक्षकों की पिटाई, बिजली कर्मियों की पिटाई की जा रही है. यह सब सुशासन की पोल खोल रही है. उन्होंने कहा कि हमें जनता का सहयोग चाहिए, ताकि उनकी आवाज बन कर उनकी समस्याओं के लिए लड़ सकूं.
डरी हुई है जनता
पार नवादा, रजौली पुरानी बस स्टैंड में युवा चेतना रैली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री राज बल्लभ प्रसाद ने कहा कि यही स्थान है, जहां लालू जी आये थे और अब उनके पुत्र तेजस्वी यादव आये हैं.
उन्होंने कहा कि आज पूरे हिंदुस्तान की 90 प्रतिशत आबादी डरी हुई है. इसमें गरीब और असहाय शामिल हैं. चारों राज्यों का परिणाम जो आया है वह परिस्थिति के कारण आया है, लेकिन बिहार में ऐसी स्थिति नहीं बनने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि एक्जीट पोल के तहत जो जानकारी दी जा रही है, वह बरगलाने वाला है.
उन्होंने कहा कि लालू के विकास काम को नीतीश से देखा नहीं गया और उसे फंसाने का काम किया गया है. उन्होंने आह्वान किया कि अगली बार लोक सभा चुनाव में 40 सीट राजद जीतेगा.
इन्होंने किया संबोधित
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद जिलाध्यक्ष हसन इमाम रिजवी ने की. कार्यक्रम को युवा अध्यक्ष आलोक मेहता, प्रदेश युवा अध्यक्ष शिवानंद राम, प्रदेश प्रवक्ता रणधीर यादव, महा सचिव शक्ति सिंह यादव, रण विजय साहू, युवा राष्ट्रीय महा सचिव शोएब कारी, किशनगंज के विधायक अख्तारूल इमाम आदि ने संबोधित किया.
मौके पर जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, संजय प्रभात, महेंद्र सिंह, मुखिया अशोक यादव, प्रिंस तमन्ना, नंद किशोर वाजपेयी, जिला पार्षद प्रेमा चौधरी, धर्मेद्र चौधरी, राज देव प्रसाद, अनिल सिंह, प्रो रामेश्वर प्रसाद, पूर्व विधायक प्रो राजा राम पासवान, प्रकाश वीर, ब्रजेंद्र कुशवाहा, गुलाम सरवर, सेराज उद्दीन, अरुण वर्मा, कैलाश पासवान, राजू सिन्हा, अंबिका साव, राम कृष्ण राजवंशी तथा रासो मियां सहित कई लोग मौजूद थे.