7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये कामरेड नाजी सिंह डल्लिो

जयंती पर याद किये गये कामरेड नाजी सिंह डिल्लो रजौली. हरदिया चौक के पास कामरेड नाजी सिंह डिल्लो की जयंती मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता कामरेड गणेश शंकर विद्यार्थी ने की. इस अवसर पर गणेश विद्यार्थी ने कहा कि नाजी सिंह डिल्लो समाजसेवी थे. उनके कार्यों को आज भी लोग याद करते हैं. इस मौके पर […]

जयंती पर याद किये गये कामरेड नाजी सिंह डिल्लो रजौली. हरदिया चौक के पास कामरेड नाजी सिंह डिल्लो की जयंती मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता कामरेड गणेश शंकर विद्यार्थी ने की. इस अवसर पर गणेश विद्यार्थी ने कहा कि नाजी सिंह डिल्लो समाजसेवी थे. उनके कार्यों को आज भी लोग याद करते हैं. इस मौके पर रामदेव भुईयां, सहदेव यादव व महेश साव आदि उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं ने राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी बधाई रजौली. लालू प्रसाद के नौवीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. बधाई देनेवालों में प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, मनोज कुमार यादव व मिश्री यादव आदि शामिल हैं. ठंड लगने से पूर्व शिक्षक की मौत रजौली. टकुआटांड़ पंचायत के सिनेमा हॉल गली के पूर्व शिक्षक चंद्रिका प्रसाद सिंह की मौत शनिवार को ठंड लगने से हो गयी. क्षेत्र के शिक्षकों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. उनका अंतिम संस्कार धर्नाजय नदी घाट पर किया गया. अमावां बाजार तीसरे दिन भी रहा बंद प्रेम प्रसंग को लेकर दो समुदाय के लोगों में है तनाव रजौली. अमावां बाजार तीसरे दिन रविवार को भी बंद रहा. इससे व्यापारियों को लाखों रुपये का घाटा हुआ. साथ ही लोगों को भी परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार, प्रेम प्रसंग को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच तनाव है. इसके कारण रविवार को तीसरे दिन भी बाजार बंद रहा. लोगों ने एसडीएम व एसडीपीओ से लड़की को वापस अमावां गांव लाने की मांग करते रहे. तनाव को लेकर दोनों समुदाय के लोगों के बीच इंटर विद्यालय में बैठक हुई. बैठक में एक समुदाय के लोगों की मांग थी कि लड़की को वापस माता-पिता के पास भेज दिया जाये. बैठक में जानकारी दी गयी कि अभी लड़की कोलकाता में है. वहां की पुलिस लड़की को बिहार आने नहीं दिया. लड़की के परिजनों को बताया गया कि यह मामला न्यायालय का है और न्यायालय के फैसला पर ही लड़की को वापस बिहार भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें