28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने दिया प्रकृित बचाने का संदेश

बच्चों ने दिया प्रकृित बचाने का संदेश जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के मेले का आयोजन फोटो प्रतिनिधि, हिसुआराजगीर रोड स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में रविवार को बाल मेला लगा. इसमें बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगा कर विकास के साथ प्रकृति को बचाने का संदेश दिया. प्रकृति को बचाने का एक से एक बढ़ कर […]

बच्चों ने दिया प्रकृित बचाने का संदेश जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के मेले का आयोजन फोटो प्रतिनिधि, हिसुआराजगीर रोड स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में रविवार को बाल मेला लगा. इसमें बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगा कर विकास के साथ प्रकृति को बचाने का संदेश दिया. प्रकृति को बचाने का एक से एक बढ़ कर एक मॉडल, तरह-तरह के खाने-पीने के व्यंजनों के स्टाॅल में पूरा परिसर सजा था. क्लीन इंडिया, जल संरक्षण, जंगल संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट हिसुआ, वाटर हार्वेस्टिंग आदि मॉडलों से बच्चों ने संदेश दिया. अंकित, अभिराज, शिव, अभिजीत, अंबुज, शालिनी, स्मृति, नूर फातिमा, ज्योति, आशिका आदि के मॉडल बेहतर थे. पहले चरण में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति हुई. कार्यक्रम की शुरुआत जीवन ज्योति विद्यालय के निदेशक रश्मि गुप्ता, आरपी साहू, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के प्रभारी मिथिलेश कुमार सिन्हा, राजेश मंझवेकर, अशोक सिंह, सुनील कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया. इस तरह के सृजनात्मक कार्यों से बच्चों का जीवन में निखरने का संदेश दिया गया. गणेश वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में गायन, नृत्य, रिकार्डिंग डांस, देशभक्ति प्रस्तुति से बच्चों ने उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया. छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति काफी मनमोहक रही. मंच संचालन छात्र-छात्रओं ने सफल एंकर की तरह बारी-बारी से किया. अंकित और आर्या का गणेश वंदना, सालिनी, अनीशा, कृपा, सुरुचि, सुमन का देश रंगीला अधिक लुभाया. आर्या, ज्योति, स्वीटी, निधि, स्वेता, निशा, कोमल, नीतीश, युवराज, अंशु, सेजल, पल्लवी, सुहानी, साक्षी, स्वेता, दीपिका, आस्था, अंजलि, मधु आदि बच्चों ने धमाल मचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें