अक्षर आंचल योजना मेला का शुभारंभ गोविंदपुर. प्रखंड के सीआरसी मध्य विद्यालय बुधवारा में बुधवार को अक्षर आचंल मेले का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापिका शोभा कुमारी ने की. प्रखंड केआरपी, टीपी आर्दशी व संकुल समन्वयक दिनेश कुमार व प्रखंड के सभी टोला सेवक उपस्थित थे. इस दौरान अक्षर के पहचानने के लिए अक्षर दौड़ वचन व संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रथम लाने वाली महिलाओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. मेले में गोविंदपुर के सभी टोला सेवक व तालिमी मरकज ने भाग लिया. कार्यक्रम में अक्षर आंचल योजना की काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई और उन्हें खुश देखा गया. अक्षर ज्ञान के दौड़ मे भाग लेकर अक्षर पहचानने का परिचय दिया. सरकार के द्वारा चलाये गये अक्षर आंचल योजना से महिलाओं को जुड़ने की अपील किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि टोला सेवक एवं तालीमी मरकज को आसाक्षरों को साक्षर करने का जिम्मा दिया गया है. अक्षर मेला मे जीत हासिल करने वाली महिलाओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. अक्षर मेला के दौरान अक्षर दौड के प्रथम विजेता मिंता देवी, गांव जेपी नगर द्वितीय विजेता उषा देवी गांव बुधवारा तृतीय विजेता बबीता देवी गांव बुधवारा, शब्द दौड के विजेता प्रथम विजेता मिंता देवी गांव जंपी नगर, द्वितीय विजेता कांती देवी गाव बुधवारा, तृतीय विजेता मुन्नी देवी बुधवारा. संगीत वचन का प्रथम विजेता कुमारी ज्योती बुधवारा, द्वितीय विजेता मंजु देवी रटनी, तृतीय विजेता काजल कुमारी बुधवारा के बीच जीत का पुरस्कार वितरन किया. इससे सभी विजेताओं के बीच अपार हर्ष देखा गया.
BREAKING NEWS
अक्षर आंचल योजना मेला का शुभारंभ
अक्षर आंचल योजना मेला का शुभारंभ गोविंदपुर. प्रखंड के सीआरसी मध्य विद्यालय बुधवारा में बुधवार को अक्षर आचंल मेले का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापिका शोभा कुमारी ने की. प्रखंड केआरपी, टीपी आर्दशी व संकुल समन्वयक दिनेश कुमार व प्रखंड के सभी टोला सेवक उपस्थित थे. इस दौरान अक्षर के पहचानने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement