संगीत से हर लोगों का जुड़ाव वार्षिकोत्सव पर सृष्टी के बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम फोटो-7प्रतिनिधि, नवादा (सदर)सांस्कृतिक संस्था सृष्टि का 15वां वार्षिकोत्सव बुधवार को नगर भवन में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया. संस्था के कार्यालेत्तर अध्यक्ष सह एसपी विकास बर्मन ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि जिसके भीतर संगीत नहीं है वह मानव जाति के श्रेणी में नहीं है. संगीत से हर लोगों का जुड़ाव है. बच्चे, बुढ़े व जवान सभी का लगाव संगीत से होता है. भले भी संगीत का वह राग अलग-अलग ही क्यों न हो. उन्होंने कहा की सृष्टि 15 साल की हो गयी. बच्चों को सृष्टि से मिल रहे सांस्कृतिक शैक्षणिक जानकारी मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की. सृष्टि के कार्यकारी अध्यक्ष बीके राय ने कहा कि सृष्टि से निकले कई कलाकार आज बुलंदियों को छू रहे है. सृष्टि वर्ष 2000 से सफर करते हुए 2015 तक पहुंच गयी है. सृष्टि के उतरोतर विकास में संस्थापक अध्यक्ष बीएन चौधरी का अतुलनीय योगदान रहा है. इस मौके पर संस्था के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कई मनमोहक नृत्य संगीत पेश किया गया. कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर संस्था के महासचिव अरुण कुमार भगत, वजीर प्रसाद,आरपी साहू, मोहम्मद कामरान, संतोष भट्ट, विश्वजीत कुमार, बैंक कर्मी सुरेंद्र प्रसाद, श्रवण बरनवाल, कुमार अभिमन्यु पांडेय आदि महिलाएं व बच्चे मौजूद थे.
संगीत से हर लोगों का जुड़ाव
संगीत से हर लोगों का जुड़ाव वार्षिकोत्सव पर सृष्टी के बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम फोटो-7प्रतिनिधि, नवादा (सदर)सांस्कृतिक संस्था सृष्टि का 15वां वार्षिकोत्सव बुधवार को नगर भवन में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया. संस्था के कार्यालेत्तर अध्यक्ष सह एसपी विकास बर्मन ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि जिसके भीतर संगीत नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement