धान खरीद में शिथिलता बरदाश्त नहीं डीएम ने कहा, सुरक्षित जमा राशि नहीं देने पर एकरारनामा होगा रद्द रजौली, हिसुआ व पकरीबरावां में अतिरिक्त गोदाम के लिए स्वीकृतिप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयएक जनवरी 2016 तक जो मिलर सुरक्षित जमा की राशि जमा नहीं करते हैं, तो उनका एकरारनामा व पैक्सों के साथ टैगिंग रद्द कर दिया जायेगा. उक्त निर्णय डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला टास्क फोर्स धान खरीद की बैठक में लिया गया. गौरतलब है कि अब तक जिले के मात्र एक राइस मिल द्वारा सुरक्षित जमा राशि जमा की गयी है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कृषि विभाग से प्राप्त जिले के 46 हजार किसानों व सहकारिता विभाग से प्राप्त 9975 किसानों का डाटा जिला सहकारिता पदाधिकारी 24 घंटे के अंदर जांच कर सभी संबंधित सीओ को उपलब्ध करायेंगे, ताकि उनके द्वारा लाभुकों को ससमय इन्फ्रोसमेंट निर्गत किया जा सके. वैसे 33 पैक्स जिनके पास अपना गोदाम नहीं है, उनके द्वारा एकरारनामा किये गये गोदामों की सूची के आलोक में उन्हें क्रय केंद्र खोलने की स्वीकृति दी गयी. साथ ही रजौली, हिसुआ व पकरीबरावां में अतिरिक्त सीएमआर गोदाम खोलने की स्वीकृति प्रदान की गयी. गौरतबल है कि पहले से जिले में 10 सीएमआर गोदाम चिह्नित हैं. जिन प्रखंडों में व्यापार मंडल के पास अपना गोदाम नहीं है, वहां एसएफसी के गोदामों पर संबंधित प्रखंड के व्यापार मंडल का क्रय केंद्र रहेगा. डीएम द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि सभी क्रय केंद्रों को हर हाल में दो दिनों के अंदर क्रियाशील करें व सभी व्यापार मंडल धान खरीद की कार्रवाई अविलंब शुरू करें. डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में हिदायत दिया कि हर हाल में किसानों से सहजता के साथ धान का क्रय किया जाये व ससमय उसका भुगतान किया जाये. धान क्रय में शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता किसी भी किमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र झा, जिला सहकारिता पदाधिकारी विक्रम कुमार झा, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
धान खरीद में शिथिलता बरदाश्त नहीं
धान खरीद में शिथिलता बरदाश्त नहीं डीएम ने कहा, सुरक्षित जमा राशि नहीं देने पर एकरारनामा होगा रद्द रजौली, हिसुआ व पकरीबरावां में अतिरिक्त गोदाम के लिए स्वीकृतिप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयएक जनवरी 2016 तक जो मिलर सुरक्षित जमा की राशि जमा नहीं करते हैं, तो उनका एकरारनामा व पैक्सों के साथ टैगिंग रद्द कर दिया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement