21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारदीगंज में बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत

नारदीगंज में बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौतएनएच-82 पर नारदीगंज स्थित गोपी पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसामृतकों में हंडिया व पकरिया के, जबकि घायल हंडिया का रहनेवालाप्रतिनिधि, नारदीगंज नवादा जिले के नारदीगंज में राजगीर-गया सड़क (एनएच-82) पर गोपी पेट्रोल पंप के पास रविवार की दोपहर करीब एक बजे दो मोटरसाइकिलों के बीच […]

नारदीगंज में बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौतएनएच-82 पर नारदीगंज स्थित गोपी पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसामृतकों में हंडिया व पकरिया के, जबकि घायल हंडिया का रहनेवालाप्रतिनिधि, नारदीगंज नवादा जिले के नारदीगंज में राजगीर-गया सड़क (एनएच-82) पर गोपी पेट्रोल पंप के पास रविवार की दोपहर करीब एक बजे दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक जख्मी हो गया. मृतकों की पहचान हंडिया निवासी अशोक सिंह के पुत्र बुलेटन सिंह व पकरिया निवासी मुंशी चौधरी के पुत्र विनोद चौधरी के रूप में हुई है. वहीं, जख्मी युवक हंडिया गांव के मुन्नी लाल का बेटा पप्पू कुमार है. सूचना पाकर जवानों के साथ थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय (प्रशिक्षु डीएसपी) व एसआइ राजकुमार घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों व घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नारदीगंज भिजवाया. पुलिस दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर थाना ले गयी. जानकारी के अनुसार, पकरिया निवासी विनोद कुमार अपनी ससुराल टेटुआ से बाइक पर अपने गांव पकरिया जा रहा था. उधर, हंडिया निवासी बुलेटन सिंह व पप्पू कुमार भी बाइक से हिसुआ से नारदीगंज की तरफ आ रहे थे. इस दौरान नारदीगंज स्थित गोपी पेट्रोल पंप के पास दोनों मोटरसाइकिलों में आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में तीनों बाइक सवार घायल हो गये. उन्हें प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र, नारदीगंज ले जाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, नवादा रेफर कर दिया. नवादा ले जाने के दौरान हंडिया निवासी बुलेटन सिंह व पकरिया निवासी विनोद चौधरी की रास्ते में ही मौत हो गयी. घायल पप्पू कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें