वर्तमान परिवेश पिछड़ रहा दांगी समाज : प्रेम अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ युवा मोरचा की जिला ईकाइ का सम्मेलन फोटो-9प्रतिनिधि, अकबरपुरअखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ युवा मोरचा की जिला ईकाइ का सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता संयोजक मनोज कुमार दांगी ने की. महासम्मेलन में दांगी समाज के सामजिक, आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षणिक पिछड़ेपन एवं उनके सर्वांगिण विकास पर विशेष मंथन किया गया. सम्मेलन का उदघाटन संयोजक युवा संघ बिहार प्रदेश के प्रेम कुमार विधार्थी ने किया. उन्होंने दांगी समाज के प्राचीन इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि दांगी समाज प्राचीन समय से वर्ण व्यवस्था में विभाजित था. प्रमाणित तौर पर क्षत्रिय वंशज के रूप में चरितार्थ रहा है. वर्तमान परिवेश में दांगी समाज प्रत्येक स्तर पर पिछड़ता जा रहा है. इन पिछड़ेपन को दूर करने के लिए दांगी समाज के लोगों को एक मंच पर आना है. इसके लिए समाज के युवा वर्ग को आगे आने की आवश्यकता है क्यों कि युवा ही देश के भविष्य हैं. समाज के सर्वागींण विकास के लिए वर्तमान समय में युवकों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना हैं. जिला संयोजक मनोज कुमार दांगी ने कहा कि जबतक युवा वर्ग के लोग एक मंच पर नही आयेंगे तबतक राजनैतिक ,सामजिक, आर्थिक और शैक्षणिक आदि क्षेत्रों में बदलाव नहीं आ सकता. इन क्षेत्रों में परिवर्तन लाकर ही समाज का उत्थान किया जा सकता है. जिला सह संयोजक राणा रंजीत आजाद ने कहा कि युवाओं के कंधे पर समाज का भविष्य निर्भर करता है. अत: वे समाज के कल्याण व सर्वागींण विकास के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. महासम्मेलन को इंजीनियर अरुण कुमार, इंजीनियर रंजीत कुमार दांगी, प्रो अर्जुन प्रसाद, वीरेंद्र कुमार दांगी, डाॅ शिवनंदन सिंह दांगी, पूर्व मुखिया संजय कुमार दांगी,अवधेश कुमार दांगी,अविनाश दांगी, अधिवक्ता प्रमोद दांगी आदि बड़ी संख्या में दांगी समाज से जुड़े लोगों ने संबोधित किया. सम्मेलन में दांगी युवा मोरचा के संगठनात्मक चुनाव किया गया. इसमें मुकेश कुमार पिंटू अध्यक्ष, शुभम सोनू महासचिव, प्रिंस प्रभात कोषाध्यक्ष, विपिन कुमार अंकेक्षक तथा चंचला देवी को सर्वसम्मति से जिला प्रतिनिधि चुना गया.
BREAKING NEWS
वर्तमान परिवेश पिछड़ रहा दांगी समाज : प्रेम
वर्तमान परिवेश पिछड़ रहा दांगी समाज : प्रेम अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ युवा मोरचा की जिला ईकाइ का सम्मेलन फोटो-9प्रतिनिधि, अकबरपुरअखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ युवा मोरचा की जिला ईकाइ का सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता संयोजक मनोज कुमार दांगी ने की. महासम्मेलन में दांगी समाज के सामजिक, आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षणिक पिछड़ेपन एवं उनके सर्वांगिण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement