समाज का निर्माण का लिया संकल्प मना भाकपा का स्थापना दिवसबेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पूंजीवाद पर जम कर हुआ प्रहारकिसान, मजदूर, छात्र,नौजवान को करेंगे एकजुटफोटो-10प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयआज भी समाज जातिवाद व संप्रदायवाद के आधार पर बंटा है. सामंती व्यवस्था के तहत लोगों का शोषण होता है. राष्ट्र में समाजवादी, समतामूक समाज का निर्माण हमारा मुख्य लक्ष्य है. यह बातें भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामरेड अर्जुन सिंह ने पार्टी के 90वीं स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही. अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ भवन में शनिवार को वयोवृद्ध शिक्षक नेता जगदीश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. कॉमरेड अर्जुन सिंह ने कहा कि 25 दिसंबर, 1925 को कानपुर में पार्टी की नींव रखी गयी थी. सामंतवाद का अंत, समावाद की स्थापना, पूर्ण स्वतंत्रता जैसे मुद्दों पर आंदोलन कर भारतीय स्वतंत्रता के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ थी. हसरत मोहानी, सिंगारमेली चोट्टियार, एमएनझा जैसे साम्यवादी क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश नीतियों का बहिष्कार कर देश की आजादी के लिए काम किया. कम्युनिस्टों को परास्त कराने को लेकर पेशावर, लाहौर व मेरठ षड्यंत्र केस चलाया गया. परंतु, साम्यवादियों के प्रयास से भारत आजाद हुआ. आजाद भारत में भी भूमिहीनों, मजदूरों, कारखाना कर्मियों, बैंक कर्मियों, शिक्षकों, स्त्रियों आदि के अधिकार के प्रति लगातार आंदोलन कर वाजिब हक दिलवाया. स्थापना दिवस पर पार्टी में हो रही सांगठनिक दुर्बलता पर विमर्श हुआ. कामरेड उमेश, प्रो जयनंदन सिंह, अर्जुन सिंह आदि वक्ताओं ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व पूंजीवाद पर जम कर प्रहार किया. सरकार में बढ़ रहे कॉरपोरेट घरानों के वर्चस्व पर कटाक्ष किया गया. किसान, मजदूर, श्रमजीवी वर्ग व छात्र-नौजवानों को एकजुट करने की रणनीति तैयार की गयी. इस अवसर पर राजेंद्र मांझी, रामकृष्ण महतो, रामाश्रय सिंह, श्याम किशोर सिंह, जगदीश प्रसाद यादव, राजेंद्र वर्मा अादि उपस्थित थे.
समाज का नर्मिाण का लिया संकल्प
समाज का निर्माण का लिया संकल्प मना भाकपा का स्थापना दिवसबेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पूंजीवाद पर जम कर हुआ प्रहारकिसान, मजदूर, छात्र,नौजवान को करेंगे एकजुटफोटो-10प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयआज भी समाज जातिवाद व संप्रदायवाद के आधार पर बंटा है. सामंती व्यवस्था के तहत लोगों का शोषण होता है. राष्ट्र में समाजवादी, समतामूक समाज का निर्माण हमारा मुख्य लक्ष्य है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement