20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज सुधारक पेरियार की पुण्यतिथि मनी

समाज सुधारक पेरियार की पुण्यतिथि मनी ब्रह्मपिशाच मुहल्ले के आइटीआइ परिसर में हुआ आयोजन प्रतिनिधि, हिसुआअर्जक संघ की हिसुआ शाखा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति के भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुमार पथिक ने पेरियार की जीवनी व कार्यकलापों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पेरियार समाजवादी समाज की स्थापना व […]

समाज सुधारक पेरियार की पुण्यतिथि मनी ब्रह्मपिशाच मुहल्ले के आइटीआइ परिसर में हुआ आयोजन प्रतिनिधि, हिसुआअर्जक संघ की हिसुआ शाखा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति के भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुमार पथिक ने पेरियार की जीवनी व कार्यकलापों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पेरियार समाजवादी समाज की स्थापना व विवेक व मानवीय आधार पर सामाजिक पुनर्निर्माण करना चाहते थे़ उनका कहना था कि आत्मा-पुनर्जन्म, स्वर्ग-नरक, श्राप-वरदान, भाग्यवाद, जाति, छूआ-छूत, चमत्कार आदि को काल्पनिक व शोषण का आधार है. उन्होंने कहा कि पेरियार ने द्रविड़ कड़गम की स्थापना करके सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक व राजनीतिक क्षेत्र में बड़ा आंदोलन करके पिछड़ों-दलितों में चेतना जागृत किया था. उनकी मृत्यु 25 दिसंबर, 1973 को मद्रास अब चेन्नई में हो गयी थी़ वह पिछड़ों के पथप्रदर्शक थे. इस कारण अर्जक संघ ने उनके मृत्यु दिवस 25 दिसंबर को विवेक दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है़भरत पाल की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह को अन्य वक्ताओं के अलावा धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सौरभ राजा, ओंकार जी, पवन कुमार, रविशंकर कुमार, कुंदन कुमार आदि ने भी अंधविश्वास व सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कुरीतियों को मिटा कर विज्ञान पर आधारित मानववादी व्यवस्था कायम करने पर बल दिया.विभिन्न प्रतियोगिता के बच्चे हुए पुरस्कृतशहर के सरस्वती शिशु मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया़ 22 दिसंबर को श्री निवास रामानुजम की जयंती, गणित दिवस के मौके पर विद्यालय में प्रतियोगिता चित्रकला, रंगोली, पर्यावरण, स्वच्छ घर का मॉडल, भाषण, सुलेख आदि प्रतियोगिता हुई. प्रधानाध्यापक शशिधर चौबे और शिक्षकों के हाथों बच्चों को पुरस्कृत किया गया़ पुरस्कार पाने वाले विवके, विक्रम, प्रियांशी, प्रीति, मनीष, ईशा, राजश्री, अंकित, अभिषेक, अनीश, संदीप, हरेराम, उज्जवल, स्नेहा, खुशी, रितिका, विक्रम, विवेक, सूरज आदि काफी खुश थे़ मौके पर शिक्षक अजय कुमार, अनिल कुमार, शगुफ्ता परवीन, आराधना आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel