10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर करनेवाली छात्राएं सम्मानित

बेहतर करनेवाली छात्राएं सम्मानित बाल रंग महोत्सव भोपाल में प्रदेश की लोक कलाओं का रंग बिखेरकर लौटी प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल की छात्राएंफोटो- 2प्रतिनिधि, हिसुआभोपाल में 18 से 20 दिसंबर के बीच आयोजित राष्ट्रीय बाल रंग महोत्सव में बेहतर काम कर लौटने वाली छात्राओं को शनिवार को स्थानीय विधायक अनिल सिंह ने हौसला बढ़ाया़ विधायक […]

बेहतर करनेवाली छात्राएं सम्मानित बाल रंग महोत्सव भोपाल में प्रदेश की लोक कलाओं का रंग बिखेरकर लौटी प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल की छात्राएंफोटो- 2प्रतिनिधि, हिसुआभोपाल में 18 से 20 दिसंबर के बीच आयोजित राष्ट्रीय बाल रंग महोत्सव में बेहतर काम कर लौटने वाली छात्राओं को शनिवार को स्थानीय विधायक अनिल सिंह ने हौसला बढ़ाया़ विधायक ने सभी को आशीर्वाद देते हुए जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करने की बात कही़ उन्होंने कहा कि हमारा हिसुआ हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है़ प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल की छात्राएं हमेशा हिसुआ का मान बढ़ाने का काम किया है़ प्रमंडल में बेहतर रिजल्ट हासिल करने की बात हो या प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता जीतने का काम यहां की छात्राएं आगे रही है़ं उन्होंने छात्राओं की प्रतिभा निखारने में सहयोग की बात कही़ गौरतलब है कि प्रोजेक्ट की छात्राएं भोपाल में आयोजित बाल रंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है़ विजेता ट्राॅफी लेकर हिसुआ पहुंचने पर खुशी का माहौल है़ छात्राओं ने वहां बिहार के मगही, भोजपुरी लोक रंग की छटा नृत्य व गायन से बिखेरकर दूसरा स्थान प्राप्त किया़ 25 की संख्या में टीम यहां से गयी थी़ साथ में प्रभारी मिथिलेश कुमार सिन्हा, संगीत शिक्षिका निशा कुमार, शिक्षक राजेश कुमार आदि साथ में गये थे़ विद्यालय में छात्राओं की तैयारी संगीत शिक्षिका व आकाशवाणी व दूरदर्शन के कलाकार उमाकांत बरूआ ने करायी थी़ महोत्सव में लोक नृत्य प्रस्तुत करने वाली शालिनी, श्रुति, स्वेच्छा, राखी, श्वेता, प्रीति, श्वेता सत्यार्थी, पुष्पा, काजल, शिखा, मोनी, प्रीति व अंजली आदि को सराहा गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें