भीषण अग्निकांड में पांच घर जले अकबरपुर. धंगरिया गांव में शुक्रवार की देर शाम भीषण अग्निकांड में पांच घर जलकर राख हो गये. इन घरों में रखे अनाज, कपड़े, चौकी, रेडियो आदि जल गये. कई मुर्गे, बकरियां सहित दूसरे पशु भी झुलस गये हैं. ठंड से बचने के लिए बोरसी तापने के क्रम में आग लगी. इसमें कारू मांझी, उपेंद्र मांझी, सुरेश मांझी, राजकुमार मांझी, राजो मांझी के फुस व खपरैल के मकान जल कर राख हो गये. इस अग्निकांड में कई बकरियां, एक बैल, दो गायें भी झुलस गयी. धान, गेहूं, कपड़े, कंबल, साइकिल, रेडियो भी जल गये. सूचना पाकर सीओ निर्मल राम, राजस्व कर्मचारी दिलीप प्रसाद सिंह शनिवार को घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. प्रत्येक प्रभावित महादलित परिवारों को 2250 रुपये की दर से नकद भुगतान के अलावा 50 किलो चावल, 50 किलो गेहूं मुआवजे के रूप में दिया. ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाने में परेशानी हुई. हल्ला होने पर इलाके के लोग दौड़ पड़े. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अगर ग्रामीणों को पहुचने में थोड़ा भी विलंब होता तो संपूर्ण गांव जलकर राख हो जाता. इस अग्निकांड में एक लाख से अधिक की संपत्ति के जलने की खबर है.
BREAKING NEWS
भीषण अग्निकांड में पांच घर जले
भीषण अग्निकांड में पांच घर जले अकबरपुर. धंगरिया गांव में शुक्रवार की देर शाम भीषण अग्निकांड में पांच घर जलकर राख हो गये. इन घरों में रखे अनाज, कपड़े, चौकी, रेडियो आदि जल गये. कई मुर्गे, बकरियां सहित दूसरे पशु भी झुलस गये हैं. ठंड से बचने के लिए बोरसी तापने के क्रम में आग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement