17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों खुब खेलो, खुब पढ़ो : एसपी

बच्चों खुब खेलो, खुब पढ़ो : एसपीएक स्कूल के वार्षिक समारोह को किया संबोधित नगर भवन में स्कूली बच्चों ने मचाया धमाल फोटो-9,9-एप्रतिनिधि, नवादा कार्यालय शुक्रवार को शहर का नगर भवन स्कूली बच्चों से खचाखच भरा था. परिसर में बच्चे धमाचौकड़ी मचा रहे थे. छोटे-छोटे बच्चों से गुलजार नगर भवन का माहौल पूरी तरह उत्सवी […]

बच्चों खुब खेलो, खुब पढ़ो : एसपीएक स्कूल के वार्षिक समारोह को किया संबोधित नगर भवन में स्कूली बच्चों ने मचाया धमाल फोटो-9,9-एप्रतिनिधि, नवादा कार्यालय शुक्रवार को शहर का नगर भवन स्कूली बच्चों से खचाखच भरा था. परिसर में बच्चे धमाचौकड़ी मचा रहे थे. छोटे-छोटे बच्चों से गुलजार नगर भवन का माहौल पूरी तरह उत्सवी दिख रहा था. स्कूल संचालकों के भव्य आयोजन में बच्चों की सहभागिता को लेकर इनमें उत्सुकता बनी थी. इनके लिये रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पर, जैसे ही एसपी विकास बर्मन ने कहा-आप बच्चों खूब खेलो, खूब पढ़ो. फिर क्या था उत्साही बच्चे और भी उमंग से भर उठा. एसपी ने कहा खेल आपको शारीरिक मजबूती देता है. स्वस्थ रहकर ही आप देश दुनिया में अपना नाम कर सकते हैं. लोग व समाज की सेवा कर सकते हैं. शिक्षा पाने का वास्तविक अर्थ यही होता है. बच्चों ने भी एसपी के संबोधन पर खूब तालियां बजायी. इन्होने बच्चों को चरित्र निर्माण पर भी जोर दिया. परिवार व समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा की नसीहत भी दी. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में माडर्न के संस्थानों ने बेहतर उपलब्धियां पायी है. खेल सहित अन्य क्षेत्रों में बच्चों ने सराहनीय काम किया है. गौरतलब है कि यह आयोजन माडर्न चिल्ड्रेन स्कूल व मॉडर्न पब्लिक स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था. दोनों संस्थानों के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने कहा कि नवादा जैसे जिले में शिक्षा का दीप जला कर हमने एक पहल की है. पर, यह रूकने वाला नहीं है. हमें जिले को शिक्षा के शिखर तक ले जाना है. अलग-अलग संस्थानों के माध्यम से जिले की जरूरतों को पूरा करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है. शिक्षा के लिए दूसरे शहरों में पलायन कर रहे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे कर रोकना भी हमारा उद्देश्य है. ताकि, समाज के वंचित वर्ग को भी शिक्षा का सही लाभ मिल सके. समारोह को मॉडर्न स्कूल के प्राचार्य केसी चौधरी, अरुण कुमार, एसपी सिंह सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. समारोह में बच्चों ने कई आकर्षक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. इनमें एकल, युगल व समूह गीत, नृत्य शामिल हैं. छोटे-छोटे बच्चों के स्टेज परफारमेंस से नगर भवन में मौजूद अभिभावकों ने खूब तालियां बजायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें