14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष पूजा संपन्न, आज होगा प्रभु यीशु का दर्शन

विशेष पूजा संपन्न, आज होगा प्रभु यीशु का दर्शन सुबह साढ़े सात बजे होगी विशेष प्रार्थना सभाप्लाइउड से बने आकर्षक पंडाल में प्रशु यीशु का होगा दर्शनआकर्षक रंग-बिरंगे लाइट से सजा कैथोलिक चर्चफोटो-9प्रतिनिधि, नवादा (नगर)प्रभु यीशु का जन्मोत्सव उत्साह व श्रद्धा के साथ गुरुवार की देर रात 11 बजे से शहर स्थित कैथोलिक चर्च में […]

विशेष पूजा संपन्न, आज होगा प्रभु यीशु का दर्शन सुबह साढ़े सात बजे होगी विशेष प्रार्थना सभाप्लाइउड से बने आकर्षक पंडाल में प्रशु यीशु का होगा दर्शनआकर्षक रंग-बिरंगे लाइट से सजा कैथोलिक चर्चफोटो-9प्रतिनिधि, नवादा (नगर)प्रभु यीशु का जन्मोत्सव उत्साह व श्रद्धा के साथ गुरुवार की देर रात 11 बजे से शहर स्थित कैथोलिक चर्च में मनाया गया. फादर मार्टिन, फादर अनूप व फादर स्टैलिन के नेतृत्व में मुख्य प्रार्थना रात में किया गया. लोगों ने प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशिया मनायी. मीसा पूजा के लिए देर रात में भी सैकड़ों इसाई समुदाय के लोग पूरे उत्साह के साथ चर्च में जुटे रहे. जन्म के समय फादर द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया. प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाने वाले आकर्षक गोशाला व अन्य झांकी भी बनाये गये, जो काफी खूबसूरत लग रहे है. इस वर्ष पारंपरिक पुआल व बांस की बजाय प्लाइउड से आकर्षक तरीके से गोशाला का स्वरूप बनाया गया है. इसमें माता मरियम के साथ ही प्रभु यीशु के बाल स्वरूप को दिखाया गया है. फादर मार्टिन ने कहा कि क्रिसमस के मौके पर शुक्रवार 25 दिसंबर को चर्च में सुबह साढ़े सात बजे विशेष पूजा व प्रार्थना का आयोजन होगा. सुबह की पूजा के बाद चर्च को आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. इसके बाद सभी लोग चर्च में आकर गोशाला व अन्य स्थानों को देख सकेंगे. कैरोल सिंगिंग का हो रहा आयोजनगुरुवार की रात 11 बजे से हुए मीसा पूजा के पहले गीत संगीत का आयोजन चर्च परिसर में होता रहा. लोग कैरोल सिंगिंग गाकर प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाये. ईशा मसीह के जन्म खुशियों में सभी सराबोर है. सांता क्लॉज बने बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. लोग क्रिसमस की बधाई देने के लिए एक दूसरे को गिफ्ट भी दे रहे हैं. इस वर्ष बाजार में क्रिसमस को लेकर अलग-अलग तरह के कैंडल, चॉकलेट, ग्रिटिंस, सांता क्लॉज मास्क भी बिक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें