23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान शक्षिकिा को हटाने की मांग

प्रधान शिक्षिका को हटाने की मांग घर से प्रधान शिक्षिका करती है विद्यालय का संचालनधमौल. ढोढ़ा पंचायत के दुर्गापुर गांव के लोगों ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका रेणु कुमारी के अनियमित रवैये की शिकायत करते हुए उक्त विद्यालय से पदच्यूत करने की मांग डीएम से की है. जनता दरबार में गांव के वीजेंद्र […]

प्रधान शिक्षिका को हटाने की मांग घर से प्रधान शिक्षिका करती है विद्यालय का संचालनधमौल. ढोढ़ा पंचायत के दुर्गापुर गांव के लोगों ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका रेणु कुमारी के अनियमित रवैये की शिकायत करते हुए उक्त विद्यालय से पदच्यूत करने की मांग डीएम से की है. जनता दरबार में गांव के वीजेंद्र कुमार यादव, धानो देवी, आनंदी यादव, यमुना चौहान आदि ने आवेदन दे कर बताया कि प्रधान शिक्षिका रेणु कुमारी मात्र 15 अगस्त व 26 जनवरी व कभी पैसा वितरण के समय ही स्कूल आती हैं. बाकी समय अपने घर पर में रहती हैं. इससे पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. स्कूल में प्रधान शिक्षिका सहित तीन शिक्षक कार्यरत हैं. शिक्षक अपना हाजिरी बनाने प्रधान शिक्षिका के आवास पर ही जाते हैं. स्कूल में शौचालय, चापाकल की व्यवस्था है, पर उसमें ताला लगे होने के कारण इस्तेमाल नहीं हो पाता है. छात्र-छात्राओं की हाजिरी नहीं बनती है़ ग्रामीणों ने डीएम से आवेदन देकर पहल का आग्रह किया अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें