तरंग में शेखपुरा को पहला स्थान नरहट. बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए संकुल संसाधन केंद्र शेखपुरा में शनिवार को तरंग प्रतियोगिता के अंर्तगत खेल कूद का आयोजन किया गया़ इसमें संकुल संसाधन केंद्र के अंर्तगत आने वाले सभी विद्यालय के चयनित छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया़ खेल की मॉनीटरिंग कर रहे शारीरिक शिक्षक रतन लाल यादव ने बताया कि सौ मीटर दौड़ बालक में उर्दू मध्य विद्यालय शेखपुरा के छात्र मुजफ्फर आलम प्रथम व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरौली के छात्र राजू कुमार को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ़ बालिका वर्ग में शेखपुरा की तारा परवीन को पहला व झिकरूआ की स्नेहा कुमारी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ़ चार सौ मीटर बालक दौड़ में शेखपुरा के राजू आलम को पहला व बरौली के अजय कुमार को दूसरा बालिका वर्ग में शेखपुरा की निक्की यादव को पहला व झिकरूआ की रूपाली कुमारी को दूसरा स्थान मिला. बालक वर्ग रीले दौड में शेखपुरा की टीम को प्रथम व बरौली की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ़ बालिका वर्ग में शेखपुरा की टीम को प्रथम व झिकरूआ की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ़ लंबी कूद बालक वर्ग में शेखपुरा के मुजफ्फर आलम को प्रथम और बरौली के अजय कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ़ बालिका वर्ग में शेखपुरा के कविता कुमारी को प्रथम स्थान एवं झिकरूआ के निधी कुमारी को दुसरा स्थान प्राप्त हुआ़ इस प्रतियोगिता का संचालन प्रधान शिक्षक मो सफदर खां ने किया़ इस मौके पर समन्वयक रामानुज कुमार, शिक्षिका मुन्नी कुमारी, प्रीति भदानी, सुलोचना कुमारी, विजयालक्ष्मी, रेखा कुमारी, रूबी कुमारी आदि मौजूद थे़
BREAKING NEWS
तरंग में शेखपुरा को पहला स्थान
तरंग में शेखपुरा को पहला स्थान नरहट. बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए संकुल संसाधन केंद्र शेखपुरा में शनिवार को तरंग प्रतियोगिता के अंर्तगत खेल कूद का आयोजन किया गया़ इसमें संकुल संसाधन केंद्र के अंर्तगत आने वाले सभी विद्यालय के चयनित छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया़ खेल की मॉनीटरिंग कर रहे शारीरिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement