11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएस से जुड़ेंगी पांच शाखाएं

सीबीएस से जुड़ेंगी पांच शाखाएं डाक सेवा को बेहतर बनाने के लिए डाकघर ने उठाया कदम इस माह 28 से वजीरगंज शाखा होगी सीबीएस अगले माह चार शाखाओं को जोड़ा जायेगा सीबीएस सेफोटो-11प्रतिनिधि, नवादा (नगर)डाकसेवा को बेहतर बनाने के लिए विभाग कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (सीबीएस) से शाखाओं को जोड़ रही है. नवादा डिवीजन के 24 […]

सीबीएस से जुड़ेंगी पांच शाखाएं डाक सेवा को बेहतर बनाने के लिए डाकघर ने उठाया कदम इस माह 28 से वजीरगंज शाखा होगी सीबीएस अगले माह चार शाखाओं को जोड़ा जायेगा सीबीएस सेफोटो-11प्रतिनिधि, नवादा (नगर)डाकसेवा को बेहतर बनाने के लिए विभाग कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (सीबीएस) से शाखाओं को जोड़ रही है. नवादा डिवीजन के 24 उप डाकघरों में से दो उप डाकघरों में सीबीएस काम करने लगा है. जनवरी में पांच अन्य शाखाओं में यह सेवा शुरू करने की योजना है. हालांकि, फरवरी तक नवादा डिवीजन के सभी डाकघरों को सीबीएस से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. नवादा डिवीजन में मुख्य डाकघर के अलावा 24 उप डाकघर हैं. पिछले दिनों गोविंदपुर व नवादा कचहरी उप डाकघर को सीबीएस से जोड़ा गया है. इसी माह 28 दिसंबर को वजरीगंज उप डाकघर को भी सीबीएस से जोड़ा जायेगा. वहीं जनवरी में गिरियक, हिसुआ, तरमा व नारदीगंज उप डाकघर को सीबीएस बनाने के लिए तैयारी चल रही है. पार नवादा उप डाकघर को भी सीबीएस बनाने का काम जनवरी माह में ही करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सारा काम किया जा रहा है.डाटाइंट्री का चल रहा कामडाकघरों को सीबीएस से जोड़ने के लिए शाखा के सभी दस्तावेजों को कंप्यूटर के डाटावेस में डालना पड़ता है. सभी तरह के डाटा के इंट्री करने का काम सभी उप डाकघरों में चल रहा है. 28 दिसंबर से वजीरगंज उप डाकघर को सीबीएस करना है. इसके लिए 80 प्रतिशत से अधिक डाटा की इंट्री हो चुकी है. शेष इंट्री के लिए रातदिन काम चल रहा है. विभागीय जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर को सीबीएस के लिए वजीरगंज शाखा का मॉक माइग्रेशन किया जायेगा. 27 दिसंबर को लाइव माइग्रेशन होगा व 28 दिसंबर को वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में सीबीएस सेवा के लिए गो माइग्रेशन कर दिया जायेगा. सीबीएस शुरू किये जाने के पहले शाखा के एक-एक अकाउंट का कंप्यूटरीकृत होना जरूरी है. एक भी ऑब्जेक्शन नहीं रहने के बाद ही सीबीएस की सुविधा शुरू की जाती है. शाखा के सीबीएस होने के कई फायदेडाकघर की शाखाओं को सीबीएस किये जाने के बाद डाकघर से जुड़े खाता धारकों को काफी सुविधा मिलेगी. एटीएम की सुविधा के साथ ही आरटीजीएस के माध्यम से कहीं से भी रुपये मंगाये व भेजे जा सकेंगे. बैंकों की तरह डाकघर से भी बैंकिंग लेनदेन आसान हो जायेगा.बेहतर सेवा का हो रहा प्रयाससीबीएस से शाखाओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है. डाकघर की सेवा बेहतर हो. इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. फरवरी तक सीबीएस से सभी डाकघरों को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है. आशा है अधिकतर डाकघरों को तय समय में सीबीएस सुविधा से जोड़ दिया जायेगा.शंकर प्रसाद, डाक अधीक्षकनवादा डिवीजन के उप डाकघर धमौल, गिरियक, गोविंदपुर, हिसुआ, कादिरगंज, कतरीसराय, कौआकोल, कोशी (रोह), लाल बिगहा, नारदीगंज, नवादा कचहरी, नेमदारगंज, नरहट, ओढनपुर, पकरीबरावां, पार नवादा, रजौली, रजहत, सिरदला, तरमा, तुंगी, वारिसलीगंज, वजीरगंज व डुमरावां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें