पैक्स अध्यक्षों ने धान खरीदने से हाथ खींचा काशीचक. प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए धान खरीदारी करने से हाथ खीच रहे है़ं इस संबंध में खखरी पैक्स अध्यक्ष प्रेमनीति सिंह, विरनामा पैक्स अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, बेलड़ पैक्स अध्यक्ष रंजीत यादव ने बताया कि सरकार के नये नियमानुसार धान खरीद करना है. पुन: खरीद किये गये धान को राइस मिल में मिलरों को देकर चावल प्राप्त करना है़ इसके बाद ही पैक्सों को धान खरीद का पैसा दिया जायेगा, जो बिल्कुल गलत है़ इस नियम से क्षुब्ध होकर इन पैक्स अध्यक्ष धान खरीदारी करने से अपना हाथ खीच रहें है़ं अध्यक्षों ने बताया कि एक तो किसानों को बोनस के रूप में मिलने वाली 300 रुपये की भी घोषणा नहीं की गयी है. दूसरी ओर किसानों को धान की बिक्री कर उसी पैसे से घर गृहस्थी सहित शादी विवाह के कार्य को निबटाने होते है़ं इसे लेकर धान बिक्री के तुरंत बाद रुपये की मांग करते हैं. इस प्रक्रिया के अनुसार, जब विभाग को बिना चावल के दिये पैसा नहीं मिलेगा, तो किसानों को पैसे की आपूर्ति शीघ्र कैसे की जायेगी़ इस लिए धान की खरीदारी करना उचित नहीं है़
BREAKING NEWS
पैक्स अध्यक्षों ने धान खरीदने से हाथ खींचा
पैक्स अध्यक्षों ने धान खरीदने से हाथ खींचा काशीचक. प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए धान खरीदारी करने से हाथ खीच रहे है़ं इस संबंध में खखरी पैक्स अध्यक्ष प्रेमनीति सिंह, विरनामा पैक्स अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, बेलड़ पैक्स अध्यक्ष रंजीत यादव ने बताया कि सरकार के नये नियमानुसार धान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement