गबन के मामले में पूर्व डीएम पहुुंचे कोर्ट मामले के अन्य पांच आरोपितों ने भी लगायी हाजिरीकरीब साढ़े 24 लाख रुपये के गबन में पूर्व डीएम सहित आठ बनाये गये हैं आरोपितदो लोगों का अलग से चल रहा मामला फोटो-6प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयव्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय आनंदिता सिंह के कोर्ट में चल रहे सरकारी राशि गबन के एक मामले में बुधवार को यहां के पूर्व जिलाधिकारी शिवनंदन राम सहित छह आरोपितों ने हाजिरी लगायी. न्यायालय ने इन पर लगाये गये आरोपों के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध कराया. इस संबंध में इन्होंने कोर्ट से खुद को आरोप मुक्त करने के लिए आवेदन देने का समय मांगा. गौरतलब है कि इस वाद में अभियुक्त मथुरा प्रसाद व एनोस एक्का से संबंधित मामला पहले से ही इसी कोर्ट में चल रहा है. नजारत उपसमाहर्ता संजय कुमार सिंह आवेदन देकर उक्त कांड का सूचक बना था, जिन्हें अनुसंधान के क्रम में मामले का आरोपित भी बनाया गया है. यह मामला 2002 का है. नगर थाना कांड संख्या 271/02 में तत्कालीन डीएम शिवनंदन राम सहित नजारत उपसमाहर्ता संजय कुमार सिंह, संत कुमार वर्मा, अरविंद कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, ब्रह्मदेव रविदास बुधवार को कोर्ट में सदैव उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार, जिला नजारत शाखा के नाजीर मथुरा प्रसाद ने विभिन्न मदों में जमा 11 लाख 58 हजार रुपये का गबन कर लिया था. बाद में इन्होंने बताया कि वह पांच पांच लाख 85 हजार रुपये जमा कर दिये. दोबारा मथुरा प्रसाद ने 13 लाख पांच हजार 629 रुपये गबन किया. इसकी सूचना संजय कुमार सिंह ने नगर थाना को लिखित रूप में दी. इससे संबंधित कांड संख्या 271/2 धारा 408, 409, 467, 471, 120 बी के तहत दर्ज की गयी. अनुसंधान के क्रम में इसमें जिला समाहर्ता शिवनंदन राम समेत सात व्यक्तियों की संलिप्ता पायी गयी. नाजीर मथुरा प्रसाद सहित कुल आठ लोगों पर आरोप पत्र दाखिल किया गया. इसी मामले में बुधवार को पूर्व जिलाधिकारी समेत छह लोगों ने उपस्थित होकर अपना आरोप पत्र प्राप्त किया. इनके अधिवक्ता मदन प्रसाद सिंह ने कोर्ट से आरोप मुक्त करने को आवेदन देने के लिए समय मांगा है.
गबन के मामले में पूर्व डीएम पहुुंचे कोर्ट
गबन के मामले में पूर्व डीएम पहुुंचे कोर्ट मामले के अन्य पांच आरोपितों ने भी लगायी हाजिरीकरीब साढ़े 24 लाख रुपये के गबन में पूर्व डीएम सहित आठ बनाये गये हैं आरोपितदो लोगों का अलग से चल रहा मामला फोटो-6प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयव्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय आनंदिता सिंह के कोर्ट में चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement