बीके साहू स्कूल को 13 रनों से हराया
शतक लगाने वाले माेहम्मद फरहान को मिला मैन ऑफ द मैच
नवादा (नगर) : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में सत्येंद्र इंटर स्कूल पार नवादा ने बीके साहू इंटर स्कूल वारिसलीगंज को 13 रनों से हरा कर फाइनल मैच जीता.
सत्येंद्र इंटर स्कूल की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर दौ सौ रनों का स्कोर बनाया.
सत्येंद्र इंटर स्कूल की ओर से मोहम्मद फरहान ने शानदार 105 रनों का योगदान दिया. टीम की ओर से मोहम्मद रौशन ने 38 रन, इनायतुल्ला ने 15 रन का योगदान किया. बीके साहू इंटर विद्यालय की टीम दो ओवरों में नौ विकेट पर 187 रन ही बना सकी. इस प्रकार से बीके साहू 13 रनों से मैच हार कर फाइनल का उपविजेता बना. बीके साहू की ओर से मुर्शिद खान ने 40 रन, रवि रंजन ने 24 रन, दीपक ने 25 रन का योगदान किया.
सत्येंद्र इंटर स्कूल की ओर से मोहम्मद फरहान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट लिया. वहीं, कलाम ने चार ओवरों में 22 रन देकर दो विकेट लिये.
इकबाल ने चार ओवर में 34 रन देकर एक विकेट झटका. बीके साहू इंटर स्कूल की ओर से अखिलेश ने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिये. रवि रंजन ने चार ओवर में 38 रन देकर एक विकेट, प्रशांत ने दो ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया. मैच में बल्लेबाजी व गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद फरहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
फरहान बना मैन ऑफ द सीरिज
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सत्येंद्र इंटर स्कूल के फरहान को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. लीग मैच, सेमीफाइनल मैच व फाइनल मैच में उनके प्रदर्शनों को देखते हुए बेस्ट बैट्समैन ऑफ सीरीज का पुरस्कार भी फरहान को दिया गया. जबकि, शानदार गेंदबाजी करने वाले बीके साहू इंटर विद्यालय के अखिलेश को बेस्ट बॉलर ऑफ सीरीज का पुरस्कार दिया गया.
मैच को लेकर दिखा उत्साह
फाइनल मुकाबले को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल था. सुबह साढ़े 10 बजे से मैच की विधिवत शुरुआत की गयी.
सुबह से ही दर्शको की भीड़ मैच में देखने पहुंची. अंपायर राजेश कुमार व श्यामदेव मोदी के मैदान में उतरने के बाद से ही अपने-अपने चहेते टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दर्शक मैदान में डटे रहे. बल्ले व गेंद के करिश्मायी खेल ने सबकों आनंदित किया. फाइनल मैच में शतकीयपारी भी दर्शको को खूब पसंद आया.
समाजसेवी ने किया पुरस्कृत
फाइनल मैच के विजेता व उपविजेता टीम को समाजसेवी मोहम्मद कामरान व राजीव सिन्हा ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया. सत्येंद्र इंटर स्कूल के कप्तान को विजेता टीम की ट्रॉफी व बीके साहू इंटर विद्यालय को उपविजेता की ट्रॉफी दी गयी.
इसके अलावा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मैद ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सिरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर जैसे पुरस्कार भी खिलाड़ियों को दिया गया. पूरे टूर्नामेंट में अंपायरिंग करने वाले राजेश कुमार, श्यामदेव मोदी, शशि कुमार व स्कोरर विकास कुमार को भी आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया. राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं डीसीए के सचिव गोपाल बोहरा को जिला के वरीय खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में मोहम्मद कामरान ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने में जिला क्रिकेट संघ अहम भूमिका निभायेगी.
समाजसेवी राजीव सिन्हा ने कहा कि जिला के खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. प्रतिभाओं को चुनने का यह टूर्नामेंट अच्छा साधन साबित होगा़ डीसीए द्वारा कराये गये टूर्नामेंट को सफल बनाने में चेयरपर्सन रोहित सिन्हा, संयुक्त सचिव मनीष आनंद, कोच सुरेश यादव, मनीष गोविंद, अरुण यादव, रितेश कुमार आदि सक्रिय रूप से जुटे दिखे.
फाइनल मैच में डीसीए के सदस्य व पुराने खिलाड़ी प्रियशंकर सिन्हा, विजय वारसी, संजय सोनी, सुनील बरनवाल, यशवंत सिन्हा,अफसर नवाब, दाउद खान, अलखदेव यादव, शिवकुमार प्रसाद आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में मंच का संचालन श्रवण बरनवाल ने किया.