24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्धिारित कोटा के तहत करें खरीद : डीएम

निर्धारित कोटा के तहत करें खरीद : डीएम पैक्स अध्यक्षों धान की खरीद से संबंधित दिया निर्देश फतेहपुर में शुरू की धान की खरीद फोटो-7प्रतिनिधि, अकबरपुर धान की खरीद पैक्स अध्यक्ष निर्धारित लिमिट के अनुसार करें. किसानों को समय पर धान की कीमत का भुगतान किया जाये. बीते वर्ष 50 लाख रुपये मूल्य का धान […]

निर्धारित कोटा के तहत करें खरीद : डीएम पैक्स अध्यक्षों धान की खरीद से संबंधित दिया निर्देश फतेहपुर में शुरू की धान की खरीद फोटो-7प्रतिनिधि, अकबरपुर धान की खरीद पैक्स अध्यक्ष निर्धारित लिमिट के अनुसार करें. किसानों को समय पर धान की कीमत का भुगतान किया जाये. बीते वर्ष 50 लाख रुपये मूल्य का धान क्रय किया गया था. धान में अधिक नमी होने के कारण काफी घाटा हुआ था. इसके कारण किसानों का भुगतान लंबित है. यह बातें डीएम मनोज कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के फतेहपुर पंचायत स्थित धान खरीद केंद्र सह पैक्स गोदाम का उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि किसान अपने धान को सुखाने के बाद बिक्री करें. ताकि, पैक्स को लाभ मिल सके. उन्हें समर्थन मूल्य प्राप्त हो सके. पिछले वर्ष धान खरीदने में कुछ दिक्कतें हुई थी. इस बार चावल बनाना है. इसलिए धैर्य से किसान काम लें. किसानों को सरल प्रक्रिया के तहत धान की खरीद सुनिश्चित किया जायेगा. इसके लिए पूर्ण पारदर्शिता से काम ले. कहा कि 2015-16 में धान खरीद का मुख्य लक्ष्य किसानों को समर्थन मूल्य प्राप्त करवाना है. हमारा प्रयास है कि वास्तविक किसानों को लाभ मिल सके. बिते वर्ष धान खरीद की कुछ समस्याएं थी. वह इस वर्ष नहीं होगा. उन्होंने पैक्सों को सेल्फ सस्टेनिंग करने के लिए व्यावसायिक विविधता पर जोर दिया. डीएम ने कहा कि पैक्सों में गोदाम, चावल मिल निर्माण आदि आधारभूत संरचना के विकास के लिए राज्य योजना का कार्यन्वयन जारी रखें. साथ ही पैक्सों का सही समय पर गुणवत्तापूर्ण अंकेक्षण किया जाये. उन्होंने कहा कि खरीद के लिए ऑनलाइन मोबाईल व अनुश्रवण की व्यवस्था की गयी है. वन ग्रेड-ए धान 1450 व ग्रेड-बी 1410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से एक किसान से सौ क्विंटल धान खरीद करने का लक्ष्य निर्धारित है. शीघ्र सभी पैक्स अपने अस्तित्व में आ जायेंगे. क्योंकि, धान खरीद खाद्य सुरक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कार्य है. यह सरकार के प्राथमिकताओं में शामिल है. इसके सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई कदम उठाये गये हैं. ताकि, यह कार्य स्वच्छ व पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके. डीएम ने सभी पैक्स अध्यक्षों को खरीफ विपणन मौसम के अंतर्गत साथ सुथरे व सूखे हुए धान जिसकी नमी की मात्रा 17 प्रतिशत से अधिक न हो की खरीद करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि किसानों से पैक्स, व्यापार मंडल सीधे धान की खरीदारी कर स्थानीय चावल मिलों को देगी व तैयार चावल राज्य खाद्य निगम को देगी. इस वर्ष विकेंद्रित तरीके से तैयार चावल पीडीएस दुकानों को उपलब्ध करवाया जायेगा. मौके पर सात किसानों से 524 क्विंटल धान की खरीद की गयी. इनमें ललन सिंह, सुबोध सिंह, राजो यादव, संजय प्रसाद, सुनील सिंह व बृजनंदन प्रसाद आदि मुख्य रूप से शामिल है. उद्घाटन के समय जिला सहकारिता पदाधिकारी विक्रम कुमार झा, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम प्रवीण कुमार दीपक, भूमि उप समाहर्ता अखिलेश कुमार यादव, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अवधेश कुमार, बीडीओ राधारमण मुरारी, सीआे निर्मल राम के अलावा काफी संख्या में पैक्स अध्यक्ष व किसान उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन फतेहपुर पैक्स के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें