36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 रनों से मॉडर्न की टीम विजयी

13 रनों से मॉडर्न की टीम विजयी मॉडर्न इंगलिश स्कूल व जीवन दीप पब्लिक स्कूल के बीच हुआ उद्घाटन मैचनवादा (नगर). जिला स्तरीय अंडर 16 इंटर विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मॉडर्न इंगलिश स्कूल की टीम जीवन दीप पब्लिक स्कूल को हरा कर 13 रनों से विजयी हुई. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी […]

13 रनों से मॉडर्न की टीम विजयी मॉडर्न इंगलिश स्कूल व जीवन दीप पब्लिक स्कूल के बीच हुआ उद्घाटन मैचनवादा (नगर). जिला स्तरीय अंडर 16 इंटर विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मॉडर्न इंगलिश स्कूल की टीम जीवन दीप पब्लिक स्कूल को हरा कर 13 रनों से विजयी हुई. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मॉडर्न इंग्लिश स्कूल की टीम ने नौ विकेट खो कर 176 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी जेडीपीएस की टीम आठ विकेट पर निर्धारित 20 ओवरों में केवल 163 रन ही बना सकी. मॉडर्न इंग्लिश स्कूल ने 13 रनों से यह मैच जीत लिया. मैच में जेडीपीएस के 71 रन बनाने वाले मोहम्मद फैजान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मॉडर्न इंगलिश स्कूल की ओर से बल्लेबाजी में सचिन ने 21 रन, सौरभ ने 11 रन, नीतीश ने 21 रन, किशन कन्हैया ने 19 रन, रोहित ने 21, गौरी शंकर ने 20 रन, कुंदन ने 28 रन की शानदार बल्लेबाजी की. गेंदबाजी की मामले में वरुण आनंद ने चार ओवर में 11 रन देकर एक विकेट, नीतीश ने एक ओवर में एक रन देकर एक विकेट व गौरी शंकर ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया. जीवन दीप पब्लिक स्कूल की ओर से मोहम्मद फैजान ने शानदार 71 रन, अभिषेक राज ने 25 रन, सन्नी ने 17 रनों का योगदान किया. गेंदबाजी में मोहम्मद अरबाज ने तीन ओवर में 26 रन देकर दो विकेट, विक्रम ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिये. अनुग्रह ने तीन ओवर में 24 रन देकर एक विकेट झटके. मैच के अंत में 71 रन बनाने वाले फैजान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी मोहम्मद कामरान ने दिया. मैन ऑफ द मैच को वार्ड पार्षद प्रशांत राय ने नकद इनाम भी दिये. टूर्नामेंट में प्रति फाउंडेशन के सचिव मनोज कुमार भी उपस्थित थे.15 को होगा फाइनल मैचटूर्नामेंट के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गयी है. 9 दिसंबर को संत जोसेफ स्कूल व जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के बीच, 10 को विवेकानंद स्कूल व सत्येंद्र इंटर स्कूल के बीच, 11 को बीके साहू इंटर स्कूल व डीपीएस के बीच मुकाबला होगा. पहला सेमीफाइनल 12 को. इसमें पहले व तीसरे विजेता टीम भिड़ेंगी. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 13 को होगा. इसमें दूसरे व चौथे विजेता टीम भिड़ेंगे. फाइनल मैच 15 दिसंबर को खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें