सड़क दुर्घटना में 10 घायलकार व मैजिक की टक्कर रांची से मुजफ्फरपुर जा रही था स्वीफ्ट डिजायर फोटो-2प्रतिनिधि, नवादा (नगर)एनएच-31 पर अकौना बाजार के पास कार व मैजिक के बीच हाइवा के आ जाने से तीनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये. दुर्घटना में कार के मालिक व ड्राइवर तथा मैजिक पर सवार आठ यात्री घायल हो गये. शनिवार को अकौना के पास हाइवा ने दोनों गाड़ियों में ठोकर मार दी. इससे संतुलन खोकर दोनों वाहन पलट गये. कार रांची से मुजफ्फरपुर जा रही थी. इसमें मालिक रविंद्र चौधरी व ड्राइवर सीके झा बुरी तरह से घायल हो गये हैं. मैजिक बिहारशरीफ से नवादा आ रही थी. मैजिक पर सवार ड्राइवर सहित आठ लोग जख्मी हो गये हैं. इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायल होनेवालों में राजगीर के राजेंद्र चौधरी उनकी पत्नी उषा देवी, झराय गांव की रविता देवी, खरांठ गांव की मीना देवी, मरूई के कपिलदेव प्रसाद वर्मा, देदौर के ब्रह्मदेव प्रसाद, सिरपतिया गांव की कमला देवी, निर्मला देवी आदि शामिल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से इन सभी लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार, कार व मैजिक आमने-सामने से आ रही थी. इसी क्रम में हाइवा भी बीच से सड़क पार कर रहा था. तभी संतुलन नहीं बन पाने के कारण दुर्घटना हो गयी.
सड़क दुर्घटना में 10 घायल
सड़क दुर्घटना में 10 घायलकार व मैजिक की टक्कर रांची से मुजफ्फरपुर जा रही था स्वीफ्ट डिजायर फोटो-2प्रतिनिधि, नवादा (नगर)एनएच-31 पर अकौना बाजार के पास कार व मैजिक के बीच हाइवा के आ जाने से तीनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये. दुर्घटना में कार के मालिक व ड्राइवर तथा मैजिक पर सवार आठ यात्री घायल हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement