Advertisement
पइनिया से पनिया अइयते हल त…
नवादा कार्यालय : पइनिया से पनिया अइयते हल त हमनी भी खुशहाल होतिये हल, हुजूर…. झुनाठी के किसान जागेश्वर प्रसाद कुछ इसी तरह अपनी समस्याओं को आइपीपीइ-2 के तहत प्रशिक्षित कर्मियों से कहे. बबलू की मां समुंदी देवी अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति अपनी योजना को बतायी. कुछ इसी तरह का नजारा झुनाठी गांव […]
नवादा कार्यालय : पइनिया से पनिया अइयते हल त हमनी भी खुशहाल होतिये हल, हुजूर…. झुनाठी के किसान जागेश्वर प्रसाद कुछ इसी तरह अपनी समस्याओं को आइपीपीइ-2 के तहत प्रशिक्षित कर्मियों से कहे. बबलू की मां समुंदी देवी अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति अपनी योजना को बतायी.
कुछ इसी तरह का नजारा झुनाठी गांव के दो नंबर वार्ड में शुक्रवार को देखने को मिला. केंद्र सरकार द्वारा जिले में इन्सेंटिव पार्टीसिपेटरी प्लानिंग एक्सरसाइज-2 के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 के मनरेगा श्रम बजट व स्टेट रूरल डेवलपमेंट प्लान 2016-17 निर्माण के दौरान प्रखंड संसाधन टीम झुनाठी व महुली पहुंची.
झुनाठी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ग्रामीणों से सामाजिक मानचित्रण का खाका तैयार करने के लिए बात की. प्रशिक्षित कर्मचारी अलग-अलग ग्रुपों में बंट कर गांव के हर घर के दरवाजे पर पहुंचे. सरकार की बनने वाली योजना के बारे में उनका सलाह मांगा. वार्ड के संसाधनों मौसमी रोजगार व सामाजिक आर्थिक व जातिगत मौपिंग तैयार की गयी. इस दौरान महिलाओं व कमजोर वर्ग के लोगों के बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement