जहानाबाद विधायक के बेटे के नाम पर ठगीफोटो-29 एनडब्ल्यूडी 19नारदीगंज प्रखंड के परमा गांव से पकड़ाया रजौली के टिटहिया टांड़ का जालसाज युवक फर्जी कॉल कर अधिकारियों व नेताओं के अलावा आमलोगों से ठगी कर रहा था सोनू युवक खुद को बताता था जहानाबाद विधायक मुंद्रिका सिंह यादव का बेटादो साल पहले नवादा के वर्तमान विधायक राजबल्लव प्रसाद से भी मांग चुका है रंगदारीप्रतिनिधि, नारदीगंज खुद को जहानाबाद विधायक मुंद्रिका सिंह यादव का बेटा सोनू बता कर लोगों को अपने जाल में फंसाने व उनके घरों से रुपये व गहने आदि चुरानेवाले जालसाज युवक को पुलिस ने नारदीगंज प्रखंड के परमा गांव से गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के धमौल टोले के टिटहियाटांड़ के रहनेवाले शिवन यादव के बेटे मुकेश कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई है. सोनू अब तक कई अधिकारियों व नेताओं के अलावा आमलोगों को भी अपने जाल में फंसा कर रुपये व गहने आदि चुरा कर फरार हो चुका है. हाल ही में सोनू ने नारदीगंज प्रखंड के परमा गांव निवासी सह कृषि सलाहकार राजकुमार उर्फ कमलेश कुमार व उसके परिजनों को निशाना बनाया है. राजकुमार के बयान पर जालसाज युवक के विरुद्ध नारदीगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है. कृषि सलाहकार राजकुमार ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि कुछ दिन पहले ओड़ो गांव के रहनेवाले चंदन कुमार के साथ आये एक लड़के से उनकी मुलाकात नारदीगंज प्रखंड कार्यालय में हुई. लड़के ने अपना परिचय जहानाबाद विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के बेटे सोनू के रूप में दी. उसने कहा कि मेरे पापा के दोस्त नवादा में हैं. इसलिए उनसे मिलने उनके घर आया हूं. आपका व्यवहार भी अच्छा है. मैं आपके घर चलना चाहता हूं. वह मेरे साथ परमा गांव चला आया. दो-तीन दिन वहां रहा. इसी बीच मेरे चाचा शिवपूजन के घर से दो मोबाइल फोन व रुपये की चोरी हो गयी. इसके बाद साेनू गांव से अचानक फरार हो गया. शक होने पर मैंने भी अपने घर की तलाशी ली, तो पता चला कि दो मोबाइल फोन, जेवरात व आठ हजार रुपये गायब हैं. इसी बीच ओड़ो के रहनेवाले चंदन कुमार से संपर्क किया, तो चंदन ने बताया कि सोनू झांसा देकर उसके घर से भी 10 हजार रुपये, एटीएम कार्ड से 15 हजार रुपये निकाल कर फरार हो गया है. इसी बीच नारदीगंज में सिरदला थाने के बड़गांव निवासी रामोवतार सिंह के बेटे संतोष कुमार ने बताया कि सोनू उनके यहां से भी 15 हजार रुपये व दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया है. राजकुमार ने जालसाजी की सूचना पुलिस को दी और खुद सोनू को पकड़ने के फिराक में लग गये. योजना के अनुसार राजकुमार ने मोबाइल फोन पर सोनू से संपर्क किया और उसे परमा गांव बुलाया. सोनू के परमा गांव आते ही राजकुमार ने उसके पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोनू को शनिवार को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर, 2013 को जालसाज युवक ने खुद को डीआइजी का बेटा मिथिलेश कुमार उर्फ मुकेश कुमार बता कर नवादा के वर्तमान विधायक सह पूर्व मंत्री राजवल्लभ प्रसाद से भी 25 लाख रुपये मांगे थे. इस मामले में मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 156/13 दर्ज है. इस मामले में अपराधी सोनू पर 31 दिसंबर, 2013 को चार्जशीट हुई थी.
BREAKING NEWS
जहानाबाद विधायक के बेटे के नाम पर ठगी
जहानाबाद विधायक के बेटे के नाम पर ठगीफोटो-29 एनडब्ल्यूडी 19नारदीगंज प्रखंड के परमा गांव से पकड़ाया रजौली के टिटहिया टांड़ का जालसाज युवक फर्जी कॉल कर अधिकारियों व नेताओं के अलावा आमलोगों से ठगी कर रहा था सोनू युवक खुद को बताता था जहानाबाद विधायक मुंद्रिका सिंह यादव का बेटादो साल पहले नवादा के वर्तमान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement