11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोकें ….. हैलो,मैं मंत्री मुंद्रिका सिंह यादव का बेटा बोल रहा हूं

रोकें ….. हैलो,मैं मंत्री मुंद्रिका सिंह यादव का बेटा बोल रहा हूं फोटो-19नारदीगंज हैलो,मैं विद्यायक मुंद्रिका सिह यादव का बेटा,सोनू बोल रहा हूं. उक्त हरकत जालसाज युवक रजौली थाना क्षेत्र के धमौल टोला टिटहिया टाड़ निवासी शिवन यादव का पुत्र मुकेश कुमार उर्फ सोनू है. जलसाज अपराधी ने अधिकारी,राजनेताओ के अलावा आम लोगो को अपने […]

रोकें ….. हैलो,मैं मंत्री मुंद्रिका सिंह यादव का बेटा बोल रहा हूं फोटो-19नारदीगंज हैलो,मैं विद्यायक मुंद्रिका सिह यादव का बेटा,सोनू बोल रहा हूं. उक्त हरकत जालसाज युवक रजौली थाना क्षेत्र के धमौल टोला टिटहिया टाड़ निवासी शिवन यादव का पुत्र मुकेश कुमार उर्फ सोनू है. जलसाज अपराधी ने अधिकारी,राजनेताओ के अलावा आम लोगो को अपने जाल में फंसा कर रूपये,गहने,मोबाइल लेकर फरार होने में आये दिन कामयाब हो रहा था. इसी कड़ी में परमा निवासी सह कृषि सलाहकार राजकुमार उर्फ कमलेश कुमार व उसके परिजनों को भी अपने जाल में फंसाकर रूपये,गहने,मोबाइल को चुराकर फरार होने में सफल रहा. घटना विगत एक पखवारे पहले घटी. इसकी सूचना उन्होने पुलिस को देकर जालसाज को पकड़ने के फिराक में लग गया. उसके उपरांत शुक्रवार को उक्त जालसाज को पकड़कर पुलिस को हवाले कर जालसाज मुकेश कुमार उर्फ सोनू के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसका कांड संख्या 166/2015 है. थानाघ्यक्ष मनोज कुमार ने बताया उक्त अपराधी को शनिवार को जेल भेज दिया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार परमा निवासी राजकुमार उर्फ कमलेश कुमार ने कहा ओड़ो निवासी चंदन कुमार के साथ एक लड़का की मुलाकात प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में हुई. वह लड़का ने अपना परिचय जहानाबाद के विद्यायक व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मुंद्रिका सिह यादव का पुत्र सोनू के रूप में दिया,और कहा कि मेरे पापा का दोस्त नवादा में है,इस लिए उनसे मिलने उनके घर आया था,आपका व्यवहार भी अच्छा है,मैं आप के घर चलना चाहता हंु,और वह मेरे साथ परमा चला आया,दो-तीन दिन वहां रहा,इसी बीच मेरे चाचा शिवपूजन के यहां से दो मोबाइल व रूपये की चोरी हो गई. उसके बाद वह फरार हो गया.मैंने भी अपने घर की तलाशी लिया,तो मेरे घर से भी 2 मोबाइल,जेवरात व 8 हजार रूपये गायब था. इसकी सूचना उनके परिजन थाना को दिया. साथ ही उस जालजास को खोजबीन जारी कर दिया. इसी बीच ओड़ो निवासी चंदन कुमार से सम्पर्क किया तो उसने भी बताया मेरे घर से भी 10 हजार व एटीम से 15 हजार व नगद 15 हजार रूपये जालजासी कर फरार हो गया है. इसी बीच नारदीगज में सिरदला थाना के बडगांव निवासी रामोवतार सिह का पुत्र संतोष कुमार ने बताया 15 हजार व 2 मोबाइल ठगी कर फरार हो गया. मोबाइल से सम्पर्क कर उसे बुलाया गया,और पुलिस को सुपूर्द कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया उक्त आरोपी ने विद्यायक सह पूर्व राज्यमंत्री राजवल्लभ प्रसाद को भी 26 नवम्वर 2013 को डीआईजी का पुत्र मिथिलेश कुमर उर्फ मुकेश कुमार बनकर 25 ला,ख रूपये की मांग किया था,जिसका मुफसिल थाना में कांड संख्या 156/13 दर्ज है.उक्त अपराधी पर 31 दिसम्बर 2013 को चार्जशीट हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें