14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोन देने में बैंकों की कोताही

लोन देने में बैंकों की कोताही हिसुआ. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने में स्थानीय बैंक की कोताही सामने आ रही है़ बैंक लेने के लिए लाभुक आवेदन दे-देकर बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. पर, बैंक अपनी मनमानी वाली कार्यशैली से काम कर रहा है़ सबसे बदतर हालत शहर के स्टेट बैंक की शाखा की है़ […]

लोन देने में बैंकों की कोताही हिसुआ. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने में स्थानीय बैंक की कोताही सामने आ रही है़ बैंक लेने के लिए लाभुक आवेदन दे-देकर बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. पर, बैंक अपनी मनमानी वाली कार्यशैली से काम कर रहा है़ सबसे बदतर हालत शहर के स्टेट बैंक की शाखा की है़ यहां लोन के लिए आवेदन तक लेने का काम भी नहीं किया जा रहा है़ पीएनबी व बैंक अॉफ इंडिया आवेदन ले रहा है, पर लाभुकों को दौड़ा रहा है़ लोन देने में भी अधिक रुपये का लोन देना नहीं चाहता है़ 50 हजार रुपये का लोन देने की बातें सामने आती है़ जबकि, लोन कम से कम पचास हजार रुपये का देना है और अधिकतम 10 लाख रुपये तक की है़ लोन के लिए चक्कर लगाने की शिकायत नगर पंचायतवासी संजय कसेरा, विजय प्रसाद, संजय कुमार, मोहम्मद जहांगीर आलम आदि कर रहे हैं. पांच दिन पहले हुई नगर पंचायत की बैठक में वार्ड पाषर्द पवन कुमार गुप्ता ने भी इस मुद्दे को उठाया था व एलडीएम का मामले पर कारर्वाई का आवेदन देने का निर्णय लिया गया है़ लोन देने के लिए भिन्न-भिन्न बैंको में अलग-अलग मूल्यों के स्टांप पेपर लेने पर भी परेशानी है़ बैंक अॉफ इंडिया तीन हजार पांच सौ रुपये का स्टांप ले रहा है, तो पीएनबी एक हजार एक सौ रुपये का स्टांप पेपर ले रहा है़ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस पर कुछ बता नहीं रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें