27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरासंध की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

जरासंध की प्रतिमा का हुआ विसर्जन हाथी, घोड़े, ऊंट व रथ सहित पारंपरिक वाद्ययंत्रों की रही भरमारप्रखंडों से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताफोटो-12नवादा कार्यालयमगध सम्राट जरासंध पूजन महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार को भव्य व रंगारंग विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. हाथी, घोड़े, ऊंट व रथ सहित पारंपरिक ढोल-बाजों के साथ सैकड़ों की संख्या […]

जरासंध की प्रतिमा का हुआ विसर्जन हाथी, घोड़े, ऊंट व रथ सहित पारंपरिक वाद्ययंत्रों की रही भरमारप्रखंडों से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताफोटो-12नवादा कार्यालयमगध सम्राट जरासंध पूजन महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार को भव्य व रंगारंग विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. हाथी, घोड़े, ऊंट व रथ सहित पारंपरिक ढोल-बाजों के साथ सैकड़ों की संख्या में चंद्रवंशी समाज कार्यकर्ता विसर्जन जुलूस में शामिल थे़. आधुनिकता के दौर में समाज के युवा डीजे व भांगड़ा पर भी थिरकते नजर आये़. विर्सजन जुलूस गढ़ पर चंदेल भवन से शुरू होकर पुरानी कचहरी रोड, प्रसाद बिगहा, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, सोनार पट्टी, मेन रोड, गया रोड होते हुए स्थानीय शोभ नाथ मंदिर पर समाप्त हुआ़ इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से चंद्रवंशी समाज के कार्यकर्ता जुलूस में शामिल थे. पूजन महोत्सव के बहाने जिले भर के चंद्रवंषी समाज के पिछड़े वर्ग में गिना जाने वाला चंद्रवंशी समाज, शिक्षा, एकता, जागरूकता व आधुनिकता के प्रति सजग दिखा़ जुलूस पूजा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार, प्रमोद कुमार, समाज के मार्गदर्षक व वरिष्ठ कार्यकर्ता आलोक कुमार, विमल कुमार, डा़ सुधीर चंद्रा, ई़ रामबली सिंह, अनिल, मुकेष, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे़. जुलूस में पहुंचे जनता दल यू के जिला अध्यक्ष जीवन लाल चंद्रवंशी ने समाज की एकता व अखंडता के प्रति कटिबद्धता जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें