गरीबों को हर माह नहीं मिल रहा अनाज कई बीपीएल परिवारों की सूची एपीएल में रहने से नहीं मिल रहा राशन काशीचक जनवितरण प्रणाली के तहत गरीबों को राशन-केरोसिन उठाव के लिए कूपन बितरण किये गये हैं. लेकिन सूची की गड़बड़ी ने गरीबों को हर माह अनाज देने में झमेला खड़ा कर दिया है़ जानकारी के अनुसार, 2015 में निर्गत लाभुकों की राशन सूची में जहां बीपीएल परिवार को एपीएल बना दिया गया है. वहीं, कितने लाभुकों का नाम भी काट दिया गया है़ इससे राशन वितरण में फजीहत हो रही है़ इससे कई लाभुक राशन से वंचित हैं. विभाग की लापरवाही से यह मामला गंभीर दिख रहा है़ जिस पर ठोस कदम नहीं उठाये जाने से सरकार के इस महात्वांकाक्शी योजना पर प्रश्न चिह्न लग रहा है़ चंडीनोवा निवासी उचित सिंह, नंदु पासवान सहित प्रखंड के दर्जनों लाभुकों ने बताया कि बीपीएल का कार्ड है. कूपन से राशन का उठाव करता था. लेकिन, इस बार कूपन वितरण के समय सूची में नाम नहीं होने की बात कह कर कूपन नहीं दिया गया़ इस बाबत वितरण कर रहे पंचायत सचिव का कहना था कि सरकारी आदेशानुसार 25 प्रतिशत लाभुकों का नाम सूची से काट दिया गया है़ सूची उपलब्ध कराएं पंचायतवार राशन से वंचित लोगों की सूची तैयार उपलब्ध करायें. लाभुकों को राशन उपलब्ध कराने के लिए उचित कार्रवाई की जायेगी. राजेश कुमार, एसडीओ
गरीबों को हर माह नहीं मिल रहा अनाज
गरीबों को हर माह नहीं मिल रहा अनाज कई बीपीएल परिवारों की सूची एपीएल में रहने से नहीं मिल रहा राशन काशीचक जनवितरण प्रणाली के तहत गरीबों को राशन-केरोसिन उठाव के लिए कूपन बितरण किये गये हैं. लेकिन सूची की गड़बड़ी ने गरीबों को हर माह अनाज देने में झमेला खड़ा कर दिया है़ जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement