7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो नाटकों का हुआ मंचन

दो नाटकों का हुआ मंचन नवादा कार्यालय. पूजा समिति ग्रामोद्योग आश्रम केना सराय व कला निकेतन ग्राम केना सराय के संयुक्त तत्वावधान में लक्ष्मी पूजा व छठ पूजा के मौके पर द्रोपदी चीर हरण व नटुआ नटवर लाल नामक नाटक का मंचन किया गया़ धार्मिक व सामाजिक रीतियों पर आधारित नाटक मंचन के दौरान लोगों […]

दो नाटकों का हुआ मंचन नवादा कार्यालय. पूजा समिति ग्रामोद्योग आश्रम केना सराय व कला निकेतन ग्राम केना सराय के संयुक्त तत्वावधान में लक्ष्मी पूजा व छठ पूजा के मौके पर द्रोपदी चीर हरण व नटुआ नटवर लाल नामक नाटक का मंचन किया गया़ धार्मिक व सामाजिक रीतियों पर आधारित नाटक मंचन के दौरान लोगों द्वारा काफी सराहना की गयी. एक नाटक में कौरव व पांडवों की न्याय के लिए लड़ाई महाभारत का कारण बना, तो दूसरा समाज में वर्षों से कायम घोर अंधविश्वास, डायन प्रथा को उखाड़ फेंकने के लिए आवाज बुलंद किया गया़ नाटक मंचन के दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गयी. पंचायत के पूर्व मुखिया यमुना प्रसाद ने मंच पर उपस्थित होकर नाटक की प्रशंसा करते हुए कला निकेतन को 501 रुपये का इनाम प्रदान किया़ नाटक के सफल मंचन में संजय चौधरी की भूमिका अविस्मरणीय रही़ मंच का संचालन रामानंद प्रसाद के दौरा किया गया़ ग्रामोद्योग आश्रम के मंत्री महर्षि कुमार वर्मा ने बताया कि दो दिनों के नाटक मंचन में हजारों महिला पुरुषों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें